बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान को उनके जानने वाले बड़ा दिलदार बताते हैं. वे अपने प्रशंसकों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ रिश्ते को लेकर भी वे अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक समय कटरीना कैफ और सलमान खान के प्यार के चर्चे आम थे, लेकिन अब दोनों के बीच वो ‘प्यारा’ रिश्ता नहीं रहा. लेकिन कटरीना हमेशा कहती हैं कि वे दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच पहले जैसा रिश्ता नहीं है. यही बात सलमान खान ने अब साबित भी कर दी है.
उन्होंने वादा किया था कि वे कटरीना की बहन ईसाबेल कैफ को एक बड़े रोल में लॉन्च करेंगे और उन्होंने अपना वादा निभा भी दिया है. उन्होंने ईसाबेल को सिर्फ फिल्म के जरिए लॉन्च ही नहीं किया बल्कि उनकी जमकर तारीफ भी की है. सलमान का कहना है कि ईसाबेल अपनी बहन कटरीना कैफ से ज्यादा टैलेंटेड हैं.
सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘डॉक्टर कैबी’ में खूबसूरत ईसाबेल के अलवा कुनाल नायर और विनय विरमानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में पेशे से एक डॉक्टर को कुछ दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण कैब ड्राइवर बनना पड़ता है. कहानी इसी कैब ड्राइवर डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है.
ताजा खबरों के अनुसार सलमान फिल्म को क्षेत्रीय भाषाओं में भी डब करने का प्लान बना रहे हैं और फिल्म को भारत व अन्य एशियाई देशों में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि सलमान खान ने कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल के बारे में अपनी राय दे दी है, लेकिन आप सभी को कोई भी राय बनाने से पहले ‘डॉक्टर कैबी’ के रिलीज होने का इंतजार करना चाहिए.
फिल्म की पूरी टीम हाल ही में म्यूजिक लॉन्च के मौके पर टोरंटों में मौजूद थी और यहां सलमान ने ईसाबेल के साथ डांस भी किया था.