2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर "अंधाधुन" कई वजहों से चर्चा में रही थी. इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था. ये फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसे दर्शकों ने भी भरपूर प्यार दिया. अब खबरें आ रही हैं कि श्रीराम राघवन, शाहरुख खान के घर उनसे मिलने गए थे. उन्होंने शाहरुख को एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुनाई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हाल ही में किंग खान ने अंधाधुन के निर्देशक श्रीराम राघवन को अपने घर बुलाया था. शाहरुख ने राघवन को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी. लेकिन फिल्मी गलियारे में जो खबर फैली वो यह थी कि राघवन ने शाहरुख को एक नई फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है. अब डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में श्रीराम राघवन ने शाहरुख से मुलाक़ात के पीछे की कहानी बताई है.
राघवन ने कहा, "शाहरुख के साथ किसी भी नई फिल्म की बात नहीं हुई है. जो खबरें हैं वो बिल्कुल गलत हैं कि मैं शाहरुख के साथ नई फिल्म बनाने वाला हूं. उन्होंने मुझे अपने घर बस बातचीत के लिए बुलाया था. उनको मेरी फिल्म अंधाधुन बहुत पसंद आई थी तो वो मुझसे बात करना चाहते थे."
View this post on Instagram
वैसे अभी श्रीराम राघवन इस खबर को खारिज जरूर कर रहे हैं, लेकिन वो भविष्य में शाहरुख के साथ फिल्म करना चाहते हैं. एक सवाल के जवाब में राघवन ने कहा, "अभी मेरे पास शाहरुख के लिए अच्छी स्क्रिप्ट नहीं है. लेकिन मैं जरूर चाहूंगा कि शाहरुख मेरे साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करें. मैंने उनका कॉन्टेक्ट नंबर भी ले लिया है और उनसे कभी भी बात कर सकता हूं."
बताते चलें कि अंधाधुन के बाद श्रीराम राघवन अब एक बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं. ये बॉयोपिक परमवीर चक्र अरुण खेतपाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म का टाइटल "अरुण" है. उधर, शाहरुख की बात करें, तो वो आख़िरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरों में दिखे थे. हालांकि उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिल पाई.