scorecardresearch
 

क्या अब्दुल संग रिलेशनशिप में हैं विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर?

प्रिया ने रोशन के बर्थडे की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें दोनों की ट्यूनिंग लाजवाब लग रही है. इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस उनके लव रिलेशनश‍िप के कयास लगा रहे हैं.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल रहुफ की तस्वीर
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल रहुफ की तस्वीर

ओरु उदार फिल्म से लाइमलाइट में आने वाली प्रिया प्रकाश वारियर और उनके को-स्टार रोशन अब्दुल रहुफ इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा का विषय दोनों के इंस्टाग्राम पिक्चर्स हैं. दसअसल प्रिया ने रोशन के बर्थडे की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें दोनों की ट्यूनिंग लाजवाब लग रही है.

विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर की साड़ी वाली तस्वीरों का चर्चा अभी थमा भी नहीं था कि फिल्म ओरु उदार में उनके को-स्टार रोशन अब्दुल रहुफ के साथ प्रिया के रिलेशनश‍िप की खबरें आने लगी हैं. हाल ही में प्रिया ने रोशन के बर्थडे की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ शानदार लग रहे हैं. दोनों के रिलेशन की अफवाहें पहले भी थी. हालांकि दोनों ने कभी इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

👫

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

View this post on Instagram

Happy birthday osha!💕

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

पर उनकी इन ताजा तस्वीरों को देखकर प्रिया और रोशन के फैंस उनके रिलेशनशिप के कयास लगा रहे हैं. प्रिया ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए 'हैप्पी बर्थडे ओशा' लिखा है. एक तस्वीर में प्रिया और रोशन कैंडिड पोज में हैं. वहीं रोशन की एक तस्वीर में प्रिया ने वादे, प्यार और बॉन्डिंग की लंबी नोट लिखी है. प्रिया ने नोट के जरिए रोशन को हमेशा अपना साथ देने के लिए थैंक्यू कहा है.

View this post on Instagram

I’m not really good with words.But today I’d like to thank you for everything that you’ve done for me.You are the only one who always stood by me no matter what.You risked yourself for that each and every time. I don’t think I can ever make it up to you.But I want you to know how much you mean to me.Ummm you already know that your worth is beyond these words.So, I wish you all the luck in life.Keep shining for me and stay blessed.I promise to do my bit to keep that smile wide on your face always.And finally I promise to promise you all the promises💕

Advertisement

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

प्रिया प्रकाश अभ‍िनेत्री श्रीदेवी पर बन रही फिल्म श्रीदेवी बंगलो से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ओरु उदार फिल्म में प्रिया के विंक वाले सीन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था.

Advertisement
Advertisement