माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के बीच बिग बॉस 13 में कभी दोस्ती तो कभी तकरार देखने को मिली. पारस छाबड़ा को लेकर दोनों में हमेशा तनातनी ही दिखी. माहिरा के लिए बार बार ऐसी बातें कही गई कि वे शहनाज गिल से जलती हैं. अब शो से बाहर आने के बाद माहिरा ने इस पर जवाब दिया है.
क्या शहनाज गिल से जलती हैं माहिरा शर्मा?
एक पोर्टल से लाइव बातचीत में माहिरा ने यूजर्स के तीखे सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि माहिरा शहनाज गिल से इंसिक्योर और जेलस हैं. इसके जवाब में माहिरा ने कहा- ऐसा क्या देख लिया आपने मुझमें जो मैं इंसिक्योर हो गई. मैं एक बात बिल्कुल क्लियर करना चाहती हूं. जो मुझे जिंदगी में चाहिए होता है उसको मैं पाती हूं. साथ ही जो दूसरों के पास होता है वो मुझे चाहिए ही नहीं. इसलिए मैं जेलस तो होती ही नहीं हूं.
What say guys? Is #MahiraSharma jealous of #ShehnaazGiIl?#SidNaazForever #Sidnaaz #Shehnaazians #Pahira #BiggBoss13 pic.twitter.com/LU4S21LMEY
— I post (@Ipost123) March 27, 2020
कभी रामायण देखने के लिए सूनी हो जाती थीं सड़कें, अब सूनी सड़कों की वजह से लौटी रामायण
इसके बाद माहिरा से पूछा गया कि उन्होंने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का सॉन्ग भुला दूंगा देखा? जवाब में माहिरा ने चौंकाने वाला बयान दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अभी तक ये सॉन्ग नहीं देखा है. यहां तक कि इससे पहले आया आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का गाना भी नहीं देखा है.
View this post on Instagram
कोरोना के खिलाफ जंग में महेश बाबू के बाद प्रभास ने भी डोनेट किए 1 करोड़
यूट्यूब पर आसिम हिमांशी और सिडनाज दोनों का ही गाना ट्रेंड में रहा था. क्वारनटीन में जहां सेलेब्स को शूट नहीं करना है, घर पर ही कैद रहना है, ऐसे में माहिरा ने ये दोनों वायरल वीडियोज ना देखें हो ऐसा मानना मुश्किल है. सिडनाज के गाने भुला दूंगा को 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इससे पहले पारस संग माहिरा का सॉन्ग बारिश भी रिलीज हुआ था. जिसे सोनू कक्कड़ ने गाया था. इस गाने को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था.