scorecardresearch
 

कोरोना वायरस से बचने के लिए बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा ने पहना मास्क, फैंस को दी ये सलाह

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं माहिरा शर्मा ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा सोर्स इंस्टाग्राम
माहिरा शर्मा सोर्स इंस्टाग्राम

कोरोना वायरस के चलते देश और दुनिया में लॉकडाउन का माहौल है. कई फिल्मी सितारे इस दौरान घर पर समय बिता रहे हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जो फैंस को इस वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने भी एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रही हैं.

माहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, हम सभी इस वायरस के बारे में जानते हैं जिसने मानवता को चुनौती दी हुई है. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम सब साथ हैं. हमें साथ मिलकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए. इस वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतें और इसे फैलने से रोकें. आप सब सुरक्षित रहें. #Covid19

View this post on Instagram

We all are aware of the pandemic that has challenged mankind... Let's not forget that we are all together in this.. Let's fight it together... Follow all the precautionary measures and prevent it from spreading..Be safe everyone! #Covid19 #Besafe #becareful #togetherwefight

Advertisement

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة 💫 (@officialmahirasharma) on

कई सितारों ने दिया कोरोना के खतरे के बीच फैंस को अपडेट

बता दें कि माहिरा के अलावा भी कई स्टार्स कोरोना वायरस के खौफ के बीच अपडेट्स दे रहे हैं. कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर कर फैंस से कोरोना से बचने के लिए एक्सरसाइज और मेडिटेशन करने की सलाह दी थी. ताकि शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके. दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने भी घर पर समय बिताने का फैसला किया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर ये भी बताया था कि वे कोरोना के चलते फ्री टाइम का सदुपयोग कर रही हैं और अपना वॉर्डरोब साफ कर रही हैं.

View this post on Instagram

🤍 . . . . . . Photo edit @kellansworld PC @riyabajaj_photography Styled by @anshudixit_ @clashesofstyles Outfit @krupa_jain @glamblush_makeup @radissongoregaon

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

कोरोना के चलते करीना कपूर भी घर में समय बिता रही हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया था कि वे पालक के सूप का सेवन कर रही हैं. वहीं सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ वाराणसी पहुंची थीं. ये दूसरा मौका था जब सारा बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध शाम की गंगा आरती में शरीक हुई थीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement