scorecardresearch
 

रोमांस हमेशा गुलाबी नहीं होता, इरशाद बोले- 'जितना सच्चा, उतना ही कामयाब होगा'

लखनऊ में आयोजित द लल्लनटॉप शो में पहुंचे बॉलीवुड के जाने माने गीतकार और शायर इरशाद कामिल खुले दिल और मजेदार अंदाज में अपनी जिंदगी और प्रफेशन से जुड़े सवालों का जवाब देते नजर आए.

Advertisement
X
इरशाद कामिल
इरशाद कामिल

लखनऊ में आयोजित द लल्लनटॉप शो में पहुंचे बॉलीवुड के जाने माने गीतकार और शायर इरशाद कामिल खुले दिल और मजेदार अंदाज में अपनी जिंदगी और प्रोफेशन से जुड़े सवालों का जवाब देते नजर आए.

रांझणा, तमाशा, हाइवे, जब भी मेट, रॉकस्टार जैसे कई बेहतरीन फिल्मों के लिए शानदार गाने लिखने वाले इरशाद को गानों में इश्क की गहराई नजर आती है. लखनऊ में आयोजित लल्लनटॉप के शो में उनसे जब ये पूछा गया कि इश्क असल में है क्या? इस सवाल पर इरशाद मुस्कुरा उठे. उन्होंने कहा, 'इश्क, रिस्क है'. कहा-'रोमांस हमेशा गुलाबी नहीं होता. उसको सच के धरातल पर उतरना पड़ता है. वो जितना सच्चा होगा, उतना कामयाब होगा.

इरशाद ने कहा, 'मैंने एक किताब के आमुख (इंट्रो) में लिखा है, मैं ही तो रांझा था, मैं ही तो मजनूं था, मैं प्रेम करता जा रहा हूं.' हीर को लेकर भी शायराना अंदाज में इरशाद ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'हूर तुम हकीकत हो मैं हकीकत से दूर नहीं रह सकता. इसलिए मैं तुम्ह‍ें हूर नहीं कह सकता.'

Advertisement

इरशाद ने बताया अच्छे राइटर का मतलब

बॉलीवुड में अपनी राइटिंग्स से जवां दिलों को जीतने वाले इरशाद ने कहा, अच्छा राइटर वो होता है, जिसको अपना लिखा तुरंत पसंद न आए. 

Advertisement
Advertisement