‘वीर जारा’ और ‘दिल्ली 6’ में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बना चुकीं दिव्या दत्ता अगले महीने प्रदर्शित होने वाली अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हिस्स’ को लेकर काफी उत्साहित हैं.
दिव्या ने बताया, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हिस्स’ 15 अक्तूबर को प्रदर्शित हो रही है. मैंने इरफान खान की पत्नी और एक संवेदनशील महिला की भूमिका निभाई है. यह स्क्रीन पर दिखाया गया पति-पत्नी का सबसे खूबसूरत रिश्ता है.’ दिव्या का मानना है कि फिल्म के अंतरंग दृश्यों में इरफान उनसे भी ज्यादा शर्माते थे.
उन्होंने बताया, ‘हमने बहुत अच्छी शूटिंग की. मजे की बात ये है कि अंतरंग दृश्यों के दौरान वह मुझसे भी ज्यादा शर्माते थे.’
जेनिफर लिंच के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका मल्लिका सहरावत ने निभाई है, जो फिल्म में सर्प महिला बनी हैं. इस फिल्म को कांस महोत्सव में भी दिखाया गया.
हाल ही में दिव्या की एक और फिल्म ‘लाइफ एक्सप्रेस’ प्रदर्शित हुई है, जिसमें उन्होंने एक ग्रामीण महिला का किरदार निभाया है, जो पैसों की जरूरत के चलते एक शहरी दंपत्ति के लिए सरोगेट मां बनती है.