scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस: अब तक कमाए 14 Cr, लागत वसूल लेगी इरफान की Blackमेल

पिछले हफ्ते रिलीज हुई इरफान की फिल्म Blackमेल धीरे-धीरे अपनी लागत वसूलने में कामयाब हो जाएगी. फिल्म ने भारतीय बाजार में अबतक 14 करोड़ से ज्यादा रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

पिछले हफ्ते रिलीज हुई इरफान की फिल्म Blackमेल धीरे-धीरे अपनी लागत वसूलने में कामयाब हो जाएगी. फिल्म ने भारतीय बाजार में अबतक 14 करोड़ से ज्यादा रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन आंकड़े शेयर किए हैं.

तरण आदर्श के मुताबिक पहले हफ्ते में फिल्म ने 14.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म आसानी से अपना बजट वसूल कर लेगी. बता दें कि ये फिल्म करीब 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. इसे समीक्षकों ने सराहा है. वर्ड ऑफ माउथ की वजह से बॉक्स ऑफिस पर अभी फिल्म के अच्छा बिजनेस करने की संभावना जताई जा रही है.

अब तक फिल्म ने ऐसे की कमाई

पहला दिन, शुक्रवार : 2.81 करोड़

दूसरा दिन, शनिवार : 3.85 करोड़

तीसरा दिन, रविवार : 4.56 करोड़

Advertisement

चौथा दिन, सोमवार : 1.68 करोड़

पांचवां दिन, मंगलवार : 1.52 करोड़

अब तक भारतीय बाजार में कुल कलेक्शन : 14.42 करोड़

ब्लैकमेल का निर्देशन अभिनय देव ने किया है. उन्होंने इससे पहले डेली बेली का निर्देशन किया था. ब्लैकमेल में इरफान के अलावा कीर्ति कुल्हारी, दिव्या दत्ता, प्रद्युमन सिंह, अरुणोदय सिंह और गजराज राव ने शानदार अभिनय किया है.

बताते चलें कि इरफान इस वक्त गंभीर बीमारी की चपेट में हैं. वो इलाज के लिए अमेरिका में हैं. ब्लैकमेल से पहले इरफान की करीब करीब सिंगल रिलीज हुई थी. ये एक यूनिक लव स्टोरी थी. क्रिटिक ने इसकी काफी सराहना की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 21.90 करोड़ का कारोबार किया था.

Advertisement
Advertisement