अभिनेता इरफान खान ने पिछले साल न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चलने पर इसके इलाज के लिए काम से ब्रेक ले लिया था. अब वे सेट पर वापस लौट चुके हैं. शुक्रवार को इरफान उदयपुर में अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग सेट पर नजर आए. बता दें कि यह फिल्म 2017 में आई हिट मूवी 'हिंदी मीडियम' की सीक्वल है.
निर्माता दिनेश विजान ने शुक्रवार को तस्वीरें जारी कर इरफान खान के काम पर लौटने की पुष्टि की. इस तस्वीर में विजान, निर्देशक होमी अदजानिया, अभिनेता दीपक डोबरियाल, सिनेमैटोग्राफर अनिल मेहता और इरफान खान एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
— Irrfan (@irrfank) April 3, 2019
कुछ दिनों पहले जब इरफान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, तभी से उनके शूटिंग पर वापस लौटने के कयास लगाए जा रहे थे. शूटिंग के दौरान इरफान को मिडिल-क्लास गेटअप और हेलमेट पहने उदयपुर की गलियों में देखा गया. चूंकि, यह फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल है इसलिए इसमें भी इरफान के लुक को हिंदी मीडियम मूवी जैसा रखने की कोशिश की गई है.
पिछले साल इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने लंदन में जाकर इसका इलाज कराया था. बीमारी के बारे में इरफान ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी. वह इस साल फरवरी में भारत लौटे हैं. उन्हें आखिरी बार अगस्त, 2018 में कारवां मूवी में देखा गया था.What better start to this Friday than starting something that you all have been waiting for! 🎬
Our power team, Producer #DineshVijan, Director #HomiAdajania,
DOP #AnilMehta, @deepakdobriyal and the man himself @irrfank straight from the sets of #AngreziMedium in #Udaipur. pic.twitter.com/ANlJh1uX3x
— Maddock Films (@MaddockFilms) April 5, 2019