बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक अजय देवगन का आज जन्मदिन है. 2 अप्रैल 1969 को जन्मे अजय देवगन ने इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के तौर पर नाम कमाया. बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके अजय देवगन की अगली फिल्म 'दृश्यम' है. यह फिल्म 31 जुलाई 2015 को रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय के साथ श्रिया शरण, तब्बू और रजत कपूर भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत कामत हैं. यह साउथ की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' की हिंदी रीमेक है. अजय देवगन के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें:
1. अजय देवगन का असली नाम 'विशाल वीरू देवगन' है और अपनी मां के कहने पर उन्होंने अपना नाम 'अजय' रख लिया था.
2. अजय देवगन को उनके करीबी और घर के लोग 'राजू' के नाम से बुलाते हैं, उनका निक नेम 'राजू' है.
3. 1991 की फिल्म 'फूल और कांटे' के साथ अजय देवगन ने इंडस्ट्री में कदम रखा और इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवाॅर्ड भी अजय देवगन को मिला.
4. अजय मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे हैं और जानी मानी अदाकारा तनूजा के दामाद भी इसके अलावा वह बेहतरीन एक्ट्रेस काजोल के पति हैं.
5. फिल्म 'करण अर्जुन' में सलमान खान के रोल के लिए पहली पसंद अजय देवगन ही थे.
6. अजय देवगन की फिल्म 'हकीकत' में लगभग 4 दिनों के लिए प्रीति जिंटा ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.
7. अजय देवगन ने निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म 'यू मी और हम ' बनाई थी. जिसमें वह खुद पत्नी काजोल के साथ लीड रोल में नजर आए.
8. महेश भट्ट के डायरेक्शन में अजय देवगन और पूजा भट्ट की फिल्म 'गिरवी' 20 % शूटिंग के बाद कुछ कारणों से रद्द कर दी गई थी.
9. अजय देवगन बॉलीवुड के पहले स्टार हैं जिन्होंने शूटिंग और खुद के पर्सनल काम के लिए 6 सीटर प्राइवेट जहाज का चलन शुरू किया था.
10. अजय देवगन की फिल्म 'सिंगर' भी पूरी होने के बावजूद कुछ लीगल कारणों से रिलीज नहीं हुई.
11. 1999 में अजय देवगन की फिल्म 'कुर्बान तुझ पे मेरी जान' की घोषणा हुई थी, इस फिल्म में अजय के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और फरदीन खान थे और निर्देशक फिरोज खान थे लेकिन घोषणा होने के बाद भी यह फिल्म आज तक नहीं बन पाई.
12. उमेश मेहरा की फिल्म 'जिंदा दिल' भी रद्द हो गई थी जिसमें अजय देवगन के साथ उर्मिला मांतोडकर नजर आने वालीं थी और ऐसी ही अजय की कई फिल्में जैसे 'बरफ' 'गुलेल' और अब्बास मस्तान की 'छलिया' फिल्म भी रद्द हो गई थी.
13. अजय देवगन को फिल्म 'जख्म' और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नैशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
14. अजय देवगन को फिल्म 'दीवानगी' में नेगेटिव किरदार अदा करने के लिए फिल्मफेयर अवाॅर्ड से भी नवाजा गया.