कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने 'इंडियनपवेलियन ' लॉन्च किया. इस दौरान सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, एक्टर शरद केलकर, हुमा कुरैशी, वाणी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में भारतीय सितारों और हस्तियों का भी जमावड़ा लगा. कंगना रनोट कान्स में पहली बार रेड कार्पेट पर चलेंगी. फेस्टिवल के लिए इंडियन पवेलियन खोला गया है, जहां भारत से जुड़े इवेंट आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम में फिल्मकार भरत बाला, आईबी मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी अशोक कुमार परमार, एक्टर शरद केलकर, हुमा कुरैशी, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, सेंसर बोर्ड की सदस्या वाणी त्रिपाठी, फ्रांस में भारत के राजदूत विजय मोहन, फिल्ममेकर शाजी करून, जानू बरुआ आदि मौजूद रहे.
कान्स में 4 बॉलीवुड अभिनेत्रियां, जानें रेड कार्पेट पर कौन कब चलेगा?
बता दें कि 8 मई से शुरू हुआ कान्स फिल्म फेस्टिवल 19 मई तक चलेगा. यहां इस साल भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का डंका बजेगा. सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय के अलावा इस फेहरिस्त में एक और बॉलीवुड डीवा का नाम जुड़ा है. क्वीन कंगना रनौत पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर चलेंगी. वे सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन के बाद सीधे कान्स के लिए रवाना हुई थी. हर किसी की नजर चारों बॉलीवुड फेशनिस्टा के रेड कार्पेट लुक्स पर है.
सोनम के रिसेप्शन में यूं दिखीं करीना, सैफ के गाने पर किया डांस
दीपिका पादुकोण दूसरी बार कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका 10 और 11 मई को फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगी.