एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में शिरकत की. यहां उन्होंने पहली बार कैंसर से अपनी जंग को लेकर सबसे बड़ा इंटरव्यू दिया. इस सेशन The Empress of Maladies: How I beat cancer. What it taught me को सीनियर जर्नलिस्ट शोमा चौधरी ने मॉडरेट किया. सेशन के दौरान सोनाली ने बताया कि कैंसर से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है.
एक्ट्रेस ने कहा, "इसके लिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी है, इलाज महंगा होता है. आप हमेशा सोचते हैं कि ये आपके साथ नहीं होगा और आप उसके लिए तैयार नहीं होते हैं. लेकिन ये सिखाता है कि इंश्योरेंस बहुत जरूरी है. लोग बोलते हैं आपका लाइफस्टाइल सही है तो फिर आपको कैंसर कैसे हुआ. तो मुझे लगा कि मैंने क्या गलत किया है. कभी भी नेगेटिव फील नहीं करना चाहिए."
Advertisement
साइकेट्रिक के पास क्यों गईं सोनाली?
"इसके बाद मैं न्यूयॉर्क में साइकेट्रिक से पास गई. मैंने उनसे पूछा कि कैसे मुझे हुआ. मुझे समझ नहीं आ रहा. मैं तो नैगटिव नहीं हूं. उन्होंने कहा कि सोनाली कैंसर जैनेटिक्स या वायरस से होता है. तब मुझे लगा कि मैं इससे ओवरकम कर लूंगी. हर कैंसर अलग होता है. इलाज अलग होता है. बॉडी अलग होती है, पता नहीं लोग कैंसर को क्यों छिपाते हैं. लोग सालों तक अपने घरवालों से इसे छिपाते हैं."
"मुझे लगा कि बीमारी बताने के बाद मुझे बहुत प्यार मिला. यकीन नहीं होता कि मुझे इतना प्यार मिला. लोगों को इसके बारे में बताओ. लॉन्ग, टफ और हार्ड जर्नी आसान हो जाएगी. इसे छिपाना नहीं चाहिए."
बताते चलें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ. कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजनीति, कला, सिनेमा जैसे क्षेत्रों से कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. बॉलीवुड से रणवीर सिंह, सोनाली बेंद्रे और कंगना रनौत जैसे एक्टर्स भी शामिल हो रही हैं.