फिल्ममेकर विक्रम भट्ट भारत का पहले हॉरर वेब सीरीज 'गहराइयां' लेकर आ रहे हैं. इसमें वत्सल सेठ, संजीदा शेख लीड रोल में हैं. इस वेब सीरीज को सिद्धांत सचदेव डायरेक्ट कर रहे हैं. इसका पहला लुक और ट्रेलर जारी कर दिया गया है और कहना गलत ना होगा कि यह बहुत जबरदस्त है.
वत्सल सेठ ने ट्वीट कर इसका फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज किया.
वेब सीरीज की कहानी रैना मलिक (संजीदा शेख) की है, जो 26 साल की एक सर्जन हैं. किन्हीं वजहों से वो अपने प्रोफेशन को छोड़कर बंगलुरु से मुंबई शिफ्ट हो जाती हैं. लेकिन फ्लैट में उनके साथ डरावने हादसे होने लगते हैं. उन्हें लगता है कि कोई साया उनका हमेशा पीछा कर रहा है. उनके दोस्तों को लगता है कि यह रैना का वहम है. तब उनका पड़ोसी उनकी सहायता के लिए आगे आते हैं. इसमें वत्सल के केरेक्टर में भी कुछ ट्विस्ट है.Check out Poster & Trailer of of my upcoming web series #Gehraiyaan https://t.co/9eN9mqcZLE pic.twitter.com/0dPlHxEYuM
— Vatsal Sheth (@shethvatsal) March 17, 2017
देखना दिलचस्प होगा कि 'एक हसीना थी' के बाद क्या वत्सल और संजीदा फिर से अपना जादू बिखेरने में सफल हो पाते हैं या नहीं.
देखें ट्रेलर: