scorecardresearch
 

15 अगस्त यानी बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस पर चांदी, कोरोना ने लगाया ग्रहण!

कई सालों का ट्रैक रिकॉड भी यही बताता है कि 15 अगस्त और उसके आस-पास जब भी फिल्में रिलीज की जाती हैं, उनका हिट होना तय माना जाता है. लेकिन साल 2020 तो कुछ और ही किस्मत लेकर आया है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो दूर, बड़े पर्दे पर कोई फिल्म ही रिलीज नहीं हो रही है.

Advertisement
X
एक था टाइगर पोस्टर
एक था टाइगर पोस्टर

कोरोना काल में पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर वो धूम नहीं दिखेगी जो नजाने कितने सालों से देखी जाती थी. सोशल डिस्टेंसिंग के इस दौर में लोग ना सिर्फ अपनों से दूर हुए हैं बल्कि बॉलीवुड से भी दूर हो गए हैं. लंबे समय से थिएटरों पर ताले जड़े हुए हैं और हर बड़ी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की मजबूरी है. लेकिन इस बीच अगर ध्यान से समझने की कोशिश करें तो समझ आता है कि बॉलीवुड के लिए 15 अगस्त की काफी अहमियत है. इस दिन को बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं.

लेकिन साल 2020 तो कुछ और ही किस्मत लेकर आया है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो दूर, बड़े पर्दे पर कोई फिल्म ही रिलीज नहीं हो रही है. कोरोना ने ऐसा ग्रहण लगाया है कि बॉलीवुड को करोड़ों का नुकसान हो गया है. कई सालों का ट्रैक रिकॉड भी यही बताता है कि 15 अगस्त और उसके आस-पास जब भी फिल्में रिलीज की जाती हैं, उनका हिट होना तय माना जाता है. जरा कुछ फिल्मों पर नजर डालते हैं जो 15 अगस्त या फिर अगस्त के उस हफ्ते में रिलीज हुई थीं-

Advertisement

चक दे इंडिया

शाहरुख खान की ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई थी. इस फिल्म में देशभक्ति से लेकर सस्पेंस तक,हर वो मसाला मौजूद था जिसने इस फिल्म को इतना सफल बनाया. फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साल 2007 में रिलीज किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी. फिल्म को कई अवॉड भी मिले थे.

एक था टाइगर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान तो हर त्योहार पर अपनी फिल्म रिलीज करने को तैयार रहते हैं. ईद की ही तरह स्वतंत्रता दिवस भी सलमान के लिए काफी मायने रखता है. उनकी साल 2012 में फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी. फिल्म में कटरीना संग सलमान की केमिस्ट्री तो पसंद की ही गई थी, इसके अलावा एक्शन भी अलग ही लेवल का था. फिल्म ने 188 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

सिंघम रिटर्न्स

रोहित शेट्टी की हिट सीरीज सिंघम का सेकेंड पार्ट भी 15 अगस्त को रिलीज किया गया था. फिल्म को रिव्यू तो ठीक ही मिले थे, लेकिन अजय देवगन की मॉस एंटरटेनर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में सीआइडी के दया ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement

रुस्तम

अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम ने भी दर्शकों के दिल में देशभक्ति की भावना जगाई थी. फिल्म में अक्षय एक नेवी ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे. अब क्योंकि फिल्म को सत्य घटनाओं से प्रेरित बताया गया था, इसलिए फिल्म के साथ लोगों ने काफी रिलेट किया था. रुस्तम को साल 2016 में 12 अगस्त को रिलीज किया गया था. फिल्म को ऋषिक की मोहनजोदड़ो से टक्कर मिली थी. लेकिन रुस्तम ने बाजी मारते हुए बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तो़ड़ कमाई की थी.

महिला आयोग की चेयरपर्सन का बयान, बंद होनी चाहिए गुंजन सक्सेना की स्क्रीनिंग

सुशांत मामले में कुशाल टंडन ने की CBI जांच की मांग, बोले- कोई नहीं बचेगा

वैसे बता दें कि इन फिल्मों के अलावा और भी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था और उसी वजह से लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की चांदी रही थी. लेकिन कोरोना काल में बड़ा पर्दा सूना पड़ा है. ओटीटी पर जरूर जाह्रवी की फिल्म गुंजन सक्सेना और विद्युत की फिल्म खुदा हाफिज रिलीज की गई हैं.

Advertisement
Advertisement