scorecardresearch
 

Incredibles 2 की इलास्टीगर्ल के लिए काजोल का वॉयस ओवर, Video

डिज्नी डॉट पिक्सर्स की 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी वर्जन के लिए हेलेन पार यानि इलास्टीगर्ल के किरदार के वॉयस ओवर देने के लि‍ए बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को चुना है.

Advertisement
X
काजोल और  'इनक्रेडिबल्स 2' की इलास्टीगर्ल
काजोल और 'इनक्रेडिबल्स 2' की इलास्टीगर्ल

डिज्नी डॉट पिक्सर्स की 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी वर्जन के लिए हेलेन पार यानि इलास्टीगर्ल के किरदार के वॉयस ओवर देने के लि‍ए बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को चुना है.

जंगल बुक के बाद क्या हुआ? आगे की कहानी बताएगा मोगली

काजोल ने इसकी जानकारी ट्वटिर अपना एक वीडियो करके दी है. वीडियो कैप्शन में काजोल ने लिखा है, Just wait and watch. इस वीडियो में काजोल Incredibles 2 के हिन्दी वर्जन के लिए वॉयस ओवर देती नजर आ रही हैं.

काजोल ने एक बयान में बताया, 'द इनक्रेडिबल्स 2' हमारे जैसे ही एक परिवार की शानदार कहानी पेश करती है. लेकिन फिर भी वे अलग हैं. कहानी में कई ऐसे पल थे जिनसे मैंने खुद को जुड़ा पाया और मुझे पता था कि मुझे इस फिल्म के लिए काम करने में मजा आएगा.'

Advertisement

क्या कॉपी है एवेंजर्स का पोस्टर? सोशल मीडिया पर चल रही बहस

यह सीक्वल फिल्म 2004 में रिलीज हुई फिल्म का दूसरा वर्जन है. इस फिल्म में क्रैग टी. नेल्सन ने बॉब पार के किरदार को, होली हंटर ने इलास्टीगर्ल के रोल को और सैमुएल एल. जैकसन ने फ्रोजोन की भूमिका को आवाज दी है. ब्रैड बर्ड जो फिल्म में फैशन डिजाइनर एडना मोड के करेक्टर को आवाज दे रहे हैं, वह फिल्म के निर्देशक भी हैं.

काजोल ने कहा, 'मैं सुपरपावर से लैस इस परिवार का हिस्सा बनकर वास्तव में उत्साहित हूं और मैंने इस मजेदार फिल्म में अपने विशेष तरीके से योगदान दिया है.'

'इनक्रेडिबल्स 2' फिल्म भारत में 22 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

देखें Incredibles 2 का ट्रेलर:

 

Advertisement
Advertisement