समलैंगिंक संबंध को 'अपराध' बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से फिल्म जगत खुश नहीं है. अभिनेता आमिर खान ने इसे मानवाधिकारों का हनन बताया तो गे फिल्ममेकर ऑनिर ने भी इसे 'न्यायपालिका के इतिहास में काला दिन' तक बता डाला.
आमिर खान ने कहा, 'मैं इस फैसले से बहुत निराश हूं. यह नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है और मानव अधिकारों का हनन है. यह शर्मनाक है.'
आईपीसी की धारा 377 के मुताबिक, समलैंगिक संबंध को अप्राकृतिक और अपराध माना गया है. 'माई ब्रदर निखिल' फिल्म के डायरेक्टर ऑनिर ने भी ट्विटर पर इस फैसले की आलोचना की. उन्होंने लिखा, 'भारत में न्यायपालिका और मानव अधिकारों के लिए यह काला दिन है. सुप्रीम कोर्ट के रुख से मैं नाराज हूं.'
एक्टर जॉन अब्राहम ने भी इस फैसले पर निराशा जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'भारत ने एक बार फिर पुराने जमाने के विचारों को पनाह दी है. सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध माना है.'