अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता पॉप स्टार शकीरा को विश्वभर में बच्चों और युवाओं के विकास को बढावा देने के लिये सम्मानित किया है.
आईएलओ निदेशक जनरल जुआन सोमाविआ ने जिनेवा में आयोजित एक कार्यक्रम में शकीरा को युवाओं तथा बच्चों के लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सामाजिक न्याय का सच्चा दूत बताते हुये उन्हें पदक देकर सम्मानित किया.
सोमाविया ने कहा, ‘गरीबी में जीवन बिता रहे बच्चों और युवाओं के उत्थान के लिये आपके द्वारा किये जा रहे कामों को सम्मानित कर हम बेहद खुश हैं.’ गायन के अपने शानदार करियर के अलावा वह ‘एएलएएस’ फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य थे. यह संगठन लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई इलाके में बच्चों के लिये काम करती है. शकीरा का एक अन्य संगठन बेअरफुट फांउडेशन उनके गृह देश कोलंबिया में करीब छह हजार बच्चों को पोषक आहार और शिक्षा प्रदान कर रहा है.
यूनिसेफ की सद्भावना दूत शकीरा ने कहा, ‘अपने बच्चों से किये वादों को पूरा करने के लिये ज्यादा देर नहीं हुई है लेकिन हमें तुरंत काम करना होगा.’ शकीरा ने कहा कि वह चाहती है कि इस विश्व में सभी बच्चे गरिमामय जीवन बिता सकें, उन्हें अच्छी शिक्षा और अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिले.