scorecardresearch
 

अपनी प्रेग्नेंसी और बॉयफ्रेंड से शादी पर पहली बार बोलीं इलियाना

इलियाना डिक्रूज लंबे समय से ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement
X
बायफ्रेंड के साथ इलियाना डिक्रूज
बायफ्रेंड के साथ इलियाना डिक्रूज

इलियाना डिक्रूज लंबे समय से ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में हैं. बॉयफ्रेंड से शादी करने खबरें भी कई बार आईं, लेकिन ये अफवाह साबित हुई. उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाह भी पिछले दिनों चली, जिस पर इलियाना ने पहली बार बात की है.

इलियाना ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. हालांकि, मैं होती तो मुझे काफी खुशी होती. मैं हमेशा से ऐसा चाहती हूं. लेकिन अभी इसमें वक्त है. मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती."

कास्टिंग काउच पर बोलीं इलियाना- मुंह खोला तो करियर खत्म होगा

शादी के सवाल पर इलियाना ने कहा, "दुनिया को यह बताना महत्वपूर्ण नहीं है कि मैं शादीशुदा हूं या नहीं. मैं एक तय तरीके से दुनिया को अपने बारे में बताती हूं. थोड़ा अपने बारे में उन पर छोड़ देती हूं. मैंने इन सब अफवाहों के साथ रहना सीख लिया है. मैं पिछले 12 साल से इंडस्ट्री में हूं. "

Advertisement

इलियाना की प्रेग्नेंसी की अफवाह के बाद एक तस्वीर उनके बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें इलियाना बाथ टब में लेटी हैं और उन्होंने लिखा हैः “इलियाना डीक्रूज अकेले बहुत ही सुकून के साथ कुछ लम्हे गुजार रही हैं...”

Advertisement
Advertisement