scorecardresearch
 

आइफा की सितारों भरी रातें

हाल ही में मकाऊ में हुए आइफा अवार्ड सप्ताहांत में सुष्मिता सेन ने जुए में हाथ आजमाए, लारा दत्ता शॉपिंग में व्यस्त रहीं, अभिषेक बच्चन रोए तो सोनम कपूर ने डांस के जौहर दिखाए.

Advertisement
X

सुबह के चार बजे का सुहाना समय, निर्देशक मधुर भंडारकर अभिनेता आर. माधवन के साथ गहरे वार्तालाप में व्यस्त हैं. पांच फुट दूर अनिल कपूर भौहें ताने खड़े हैं. तो यहां से कुछ दूर नील नितिन मुकेश अपने भाग्य के करवट लेने का इंतजार कर रहे हैं. ये चारों अपनी तकदीर आजमाने आए हैं क्योंकि वेनेशियन, मकाऊ में तीन दिन चले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आइफा) शो में सारा नजारा होटल के कैसिनो में ही था.

कैसिनों में दाव लगाने की होड़ 
भंडारकर को वहां देख, एक व्यक्ति ने फैसला कर दिया, ''मधुर भंडारकर को अपनी फिल्म का अगला विषय मिल गया है, उसका नाम है-कैसिनो.'' कपूर ने अपना पैसा रूलेट में लगाया था लेकिन उनका चेहरा देख यह नहीं कहा जा सकता था कि उनके बैंक बैलेंस में इजाफा हुआ है. कैसिनो, जहां फोटोग्राफी की इजाजत नहीं थी, मिनिषा लांबा और क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत प्रेम के सार्वजनिक प्रदर्शन में व्यस्त थे. श्रीसंत ने 3,000 हांगकांग डॉलर जीते और जल्द ही वे लांबा के साथ बार की तरफ सरक लिए.

कई सितारों का पलट गया पासा
एक ही दिन पहले बोमन ईरानी ने 10,000 हांगकांग डॉलर जीते थे, लारा दत्ता ने अपना हाथ ब्लैकजैक पर अपनाया लेकिन जल्द ही रूलेट की ओर चली गईं. इस भीड़-भाड़ से दूर सुष्मिता सेन ऊंचे दांव वाले स्थान पर जमी रहीं जहां साधारण जन को जाने की इजाजत नहीं थी और कम-से-कम दांव 5,000 हांगकांग डॉलर से ही शुरू होता था. सेन ने ऐसी टेबल चुनने का फैसला किया जहां दांव 30,000 हांगकांग डॉलर से ऊपर जा रहे थे. लेकिन यह देखते हुए कि वे प्रेम के मामले में काफी भाग्यशाली हैं, वे सारी रकम गवां बैठीं.{mospagebreak}कैसिनो के बाहर बहुत खुशगवार वातावरण नहीं था. इसकी मुख्य वजह यह थी कि शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, सैफ अली खान और करीना, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे समारोह में नहीं आए थे. प्रियंका चोपड़ा भी आखिरी दिन ही आईं. शाहिद कपूर ने आखिरी मौके पर अपनी प्रस्तुति देने से इनकार कर दिया क्योंकि उनका कहना था कि उन्हें समय पर स्टेज सेट-अप या संगीत के ब्यौरे नहीं दिए गए. लेकिन इस आयोजन के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में अमिताभ बच्चन हर जगह मौजूद थे-प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से लेकर ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड और राजेश खन्ना को लाइफ एचीवमेंट अवार्ड देने तक. इंटरव्यू लेने वालों को उपकृत करने में भी वे पीछे नहीं रहे. सो, हैरत की बात यह कि उन्हें वीआइपी के लिए आरक्षित विशिष्ट पालाजो सुइट में शाही आतिथ्य मिला. सुइट में स्विमिंग पूल, तीन बेडरूम, एक मसाज रूम है, और यह बस 6,000 वर्ग फुट में बना है.
 
उत्‍साहित दर्शकों की कमी नहीं
हालांकि कार्यक्रम में सितारों की भारी-भरकम मौजूदगी नहीं थी लेकिन आइफा अवार्ड्स में उत्साहित दर्शकों की कमी नहीं थी. आखिर यह अवार्ड्स का दसवां साल था. हिंदी फिल्मों को लोकप्रिय करने के लिए यह शो बैंकॉक, एम्सटर्डम और यार्कशायर में होता रहा है और मकाऊ का ठसाठस भरा ऑडिटोरियम उसकी याद दिला रहा था. लोग इस शो को देखने के लिए उमड़ पड़े थे. एक बार रितेश देशमुख और बोमन ईरानी ने मंच पर आकर कार्यक्रम देना शुरू किया तो कार्यक्रम की रौनक लौट आई. इस जोड़ी का शो छह घंटे तक चला, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह अबाध चलता रहा. इसमें पहली बार तब रुकावट आई जब शाहरुख खान को दशक का अभिनेता घोषित किया गया. दो मिनट तक कोई भी उनकी ट्राफी लेने नहीं आया. अमिताभ बच्चन भी थोड़ी देर के लिए भ्रमित नजर आए. बात तब और बिगड़ गई जब कार्यक्रम के प्रस्तोता मधुर भंडारकर ने प्रियंका चोपड़ा से ट्राफी लेने को कहा. वे बुदबुदाईं, ''यह तो बहुत ही बेतुकी बात है.''

चलता रहा चुटकियां लेने का दौर
जब अनिल कपूर से ऐश्वर्य राय बच्चन को दशक की अभिनेत्री सम्मान देने को कहा गया तो सीटों पर थोड़ी देर के लिए हरकतें हुईं. उससे पहले बोमन ईरानी ने स्लमडॉग मिलिनेयर की तर्ज पर कपूर से चुटकी ली थी, ''फैंटास्टिक, फैबलस, माइंड ब्लोइंग, माइंड ब्लास्टिंग चाय वाला...'' (उनका इशारा इस फिल्म में देव पटेल के पात्र की ओर था). लेकिन कपूर उनके इस मजाक से बहुत खुश नहीं हुए, लिहाजा जब ऐश्वर्य मंच पर आईं तो कपूर बोले, ''फैंटास्टिक, माइंड ब्लोइंग... चाय वाली.'' ऐश्वर्य ने भी अपनी चिर-परिचित मुस्कराहट के साथ जवाब दिया, ''थैंक यू चाय वाला.'' मंच का यह तनाव आखिरी पंक्ति तक पहुंच गया. रात का अंत पार्टी के लिए अभिषेक के सुइट जाने से हुआ. हालांकि चुनिंदा लोगों को ही वहां आमंत्रित किया गया था. लारा दत्ता ने मकाऊ को इस तरह अलविदा कहा, ''मेजों पर हम भले ही हार गए हों, हमने उनके दिल निश्चित रूप से जीते हैं.''{mospagebreak} और अवार्ड के विजेता हैं...

Advertisement


मिसफिट सेलेब अवार्ड
हर कोई जानता था कि श्रीसंत वहां हैं, लेकिन क्यों हैं, यह कोई नहीं जानता था. क्या मिनिषा से मिलने के लिए?


अनूठी सजधज अवार्ड
सोनम कपूर का स्टाइल बदलता गया. मनीष अरोड़ा की भड़कीली ड्रेस से लेकर अनामिका खन्ना के चोंगे तक. सोनम ने गाऊन-साड़ी को भी अलविदा कह दिया.


खरीदारी अवार्ड
लारा दत्ता ने तो होटल के शॉपिंग आर्केड पर धावा ही बोल दिया. यहां तक कि उन्होंने एक दिन पहले खरीदी गई नीली क्लब मोनाको ड्रेस भी पहन ली.
 

चश्मा प्रेमी अवार्ड
हालांकि पुरस्कार अंदर वितरित हो रहे थे लेकिन स्लमडॉग मिलिनेयर से मशहूर रसूल पोकुट्टी ने अपना चश्मा नहीं उतारा. ट्राफी लेते समय भी उसे सिर पर सरका दिया.
 

फिटनेस जुनून अवार्ड
गोविंदा ने कार्यक्रम के लिए रिहर्सल की, पत्नी सुनीता ने बेटे के साथ शॉपिंग की लेकिन उनकी बेटी नर्मदा रोज जिम में जाती रहीं.


ग्रेट गैम्बलर अवार्ड
सुष्मिता सेन कुछ उन लोगों में से थीं जिन्होंने ऊंचे दांव वाली मेजों पर जमकर भारी दांव लगाए. {mospagebreak}और ये रही जोड़ियां
 
अभिषेक और ऐश्वर्य राय बच्चन
ये दोनों एक-दूसरे के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पा रहे थे. अभिषेक अपने सूट में चमक रहे थे तो ऐश्वर्य कपड़ों से इस चमक की भरपाई करती रहीं.
 

ह्वितिक और सुजेन रोशन
वे हमेशा ही साथ नजर आए. लेकिन फैशन के मामले में इस जोड़े ने निराश ही किया. सुजेन का लाल गाऊन और ह्वितिक की खूंटेदार दाढ़ी किसी को नहीं जंची.

Advertisement


अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया
यह अभिनेता अपनी पत्नी से प्रेम करता है. इस जोड़े ने अपनी बेटियों को बहुत सहेजकर रखा. काली ड्रेस में सजी मेहर के आंसू टपक पड़े जब पति को श्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार मिला.


आशुतोष और सुनीता गोवारीकर
सुनीता का खास स्टाइल हमेशा सबका ध्यान खींचता है. आशुतोष का कहना है कि  उनकी पत्नी का दिमाग बिजनेस वाला है. सो, हैरत की बात नहीं कि वे उन्हें पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकते.

Advertisement
Advertisement