पहली बार फराह खान ने कोई गाना लिखा. पहली बार मीका सिंह ने अंग्रेजी में कोई गाना गाया. नतीजा क्या निकला, ये फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के नए गाने 'नॉनसेंस की नाइट' की शक्ल में आपके सामने है.
पूरा गाना अंग्रेजी में है. लेकिन पहली बार सुनने में आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि गाना है किस बारे में. शायद इसलिए फिल्ममेकरों ने गाने के साथ उसकी लिरिक्स का मतलब ग्राफिक्स में दे दिया है.
फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने गाने से जुड़े कई दलचस्प तथ्य भी ट्विटर भी शेयर किए हैं.
Sm more trivia bout#NonsenseKiNight..@bomanirani took great offence that the line"buffalo going in the
water"was picturised on him !!😜
— Farah Khan (@TheFarahKhan) October 11, 2014
#NonsenseKiNight is also a sort of tribute to my guru MICHAEL JACKSON.. check out the thriller
inspired costumes n steps
— Farah Khan (@TheFarahKhan) October 11, 2014
गाने को सुनने के बाद तमाम बुद्धिजीवी और संगीतप्रेमी भले यह कहें कि आजकल के संगीत में पहले जैसी चाश्नी रही नहीं. लेकिन
इतना तो तय है कि ढिंका चिका जैसे गानों के पसंद करने वाले बच्चे और अंग्रेजी में इश्टाइल मारने वाले छोकरों के लिए यह गाना
किसी डिलाइट से कम नहीं.आप भी सुनिए हिन्दी के मशहूर मुहावरों का अंग्रेजी ट्रांसलेशन 'नॉनसेंस की नाइट' गाने में-