करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैन्स के लिए एक खास कदम उठाया है. सलमान खान ने ट्वीट कर कहा है कि वह अब अपने फैन्स के लिए हिन्दी और उर्दू में भी ट्वीट करेंगे.
Also for all my fans , I will soon start tweeting in हिन्दी and اردو
also.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 27,
2015
सलमान के ट्विटर पर करोड़ों फैन्स हैं. ट्विटर पर सलमान खान के करीब 2 करोड़ 21 लाख फॉलोवर्स हैं. सलमान के फैन्स की दीवानगी की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं. इस सुपरस्टार के फैन्स अपने चहेते पर आंच आने पर अपनी जान तक की परवाह नहीं करते. यही वजह है कि सलमान भी अपने फैन्स को खुश रखने के लिए हर वो कोशिश करते नजर आते हैं, जो उनके फैन्स का दिल जीत ले.