scorecardresearch
 

मैं सिर्फ अपने दिल की सुनती हूं: मुग्धा

मुग्धा गोडसे को बॉलीवुड में काम करते ज्यादा वक्त नहीं हुआ और उनके खाते में अभी मात्र तीन-चार फिल्में ही हैं लेकिन मॉडल से अभिनेत्री बनी मुग्धा का कहना है कि किसी भी नए काम को हाथ में लेते वक्त वह दूसरों की नहीं सुनती बल्कि अपने विवेक पर भरोसा करती हैं.

Advertisement
X

मुग्धा गोडसे को बॉलीवुड में काम करते ज्यादा वक्त नहीं हुआ और उनके खाते में अभी मात्र तीन-चार फिल्में ही हैं लेकिन मॉडल से अभिनेत्री बनी मुग्धा का कहना है कि किसी भी नए काम को हाथ में लेते वक्त वह दूसरों की नहीं सुनती बल्कि अपने विवेक पर भरोसा करती हैं.

मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ मिलने का श्रेय भी वह अपनी इसी निर्णय क्षमता को देती हैं. मुग्धा ने कहा कि मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं. मैं सिंह राशि की हूं और सिंह राशि वाले किसी की नहीं सुनते. मैं हमेशा से ऐसे ही रही हूं. पुणे से मुंबई मैं अपने दम पर आई हूं और इस इंडस्ट्री में भी ऐसे ही रहने का इरादा है.

मुग्धा बॉलीवुड में धीरे-धीरे लेकिन लगातार आगे बढ़ने में विश्वास करती हैं इसलिए एक साथ बहुत सी फिल्मों को साइन करने का उनका कोई इरादा नहीं है. ‘फैशन’ से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद मुग्धा ने ‘ऑल दी बेस्ट’ में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो सकी. उन्होंने अपनी तीसरी फिल्म ‘जेल’ भी भंडारकर के साथ ही की. फिल्म ने व्यावसायिक तौर पर तो ज्यादा नाम नहीं कमाया लेकिन समीक्षकों की अच्छी वाहवाही बटोरी.

Advertisement

इसके बाद मुग्धा ने सबको चौंकाते हुए बॉबी देओल के साथ ‘हेल्प’ नाम की एक भूतिया फिल्म साइन की. इस बारे में मुग्धा का कहना है कि उन्हें अपने इस निर्णय पर कोई पछतावा नहीं है. बॉबी देओल का करियर भले ही फिलहाल ढलान पर है, लेकिन उनकी अपनी अलग श्रेणी है. देओल परिवार के साथ काम करना हमेशा मस्ती भरा होता है. मैं हमेशा से धर्मेंद्र जी और सन्नी की बड़ी प्रशंसक रही हूं. बॉबी एक अच्छे इंसान और सहकर्मी हैं.

Advertisement
Advertisement