scorecardresearch
 

बॉक्स आफिस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता: अक्षय कुमार

'हाऊसफुल' और 'राउडी राठौर' जैसी हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार का कहना है कि वह केवल अपना काम करते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. दोनों ही फिल्मों का नाम सौ करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

'हाऊसफुल' और 'राउडी राठौर' जैसी हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार का कहना है कि वह केवल अपना काम करते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. दोनों ही फिल्मों का नाम सौ करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल है.

अक्षय की माने तो फिल्म प्रदर्शित होने के बाद वह बॉक्स आफिस पर फिल्म की कामयाबी को लेकर अधिक ध्यान नहीं देते.

अक्षय ने बातचीत के दौरान बताया कि जब फिल्म के प्रदर्शन का समय नजदीक आता है, तो दबाव बढ़ने लगता है लेकिन अगर इसके बाद भी फिल्म काम नहीं करती, तो मैं अलगी फिल्म के बारे में सोचने लगता हूं. मैं बड़ी हिट फिल्मों को भी गम्भीरता से नहीं लेता क्योंकि अगले शुक्रवार आप को फिर से उन्हीं परिस्थितियों में जाना होता है. आपको कभी भी यह मालूम नहीं होता कि अगले शुक्रवार को क्या होने वाला है. मैं बस काम करता हूं और मनोरंजन करता हूं.

अक्षय ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत वर्ष 1991 में फिल्म 'सौगंध' से की थी. हालांकि बीते कुछ वर्षो से अक्षय ने अपना ध्यान हास्य फिल्मों पर केंद्रित कर रखा था.

Advertisement

अक्षय ने कहा कि 'खिलाड़ी 420' के बाद मैंने शादी की वजह से एक्शन फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. मैं सिर्फ हास्य और रोमांटिक फिल्मों में काम करना चाहता था. एक पिता और पति होने के नाते एक इंसान एक्शन से थोड़ा पीछे हो जाता है. अब मेरा बेटा बड़ा हो गया है, इसलिए मैं एक्शन में वापसी करना चाहता हूं.

अक्षय ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी की और उनके अरव और नितारा नाम के दो बच्चे हैं.

अपनी नई फिल्म 'खिलाड़ी 786' में अक्षय एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे. उनके साथ फिल्म में अभिनेत्री असिन थोट्टूमकल भी नजर आएंगी. आशीष आर. मोहन निर्देशित यह फिल्म सात दिसम्बर को प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement