एंग्री यंग मैन मैं नहीं था. यह एक सोच थी, जो सलीम-जावेद की कलम से पैदा हुआ. पूरा श्रेय उस जोड़ी को जाता है जिसने जंजीर के विजय को जीवंत कर दिया. ऐसा कहना है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमिताभ बच्चन ने ये भी खुलासा किया कि सिल्वर स्क्रीन का सुपर स्टार होने के बावजूद टेलीविजन पर 'कौन बनेगा करोड़पति' करने का फैसला पैसे से जुड़ा था. क्योंकि उन्हें कर्ज तोड़ना था.
सत्र 'द इंटरटेनमेंट एलीमेंट' में हिस्सा लेते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, मैं कैसे एंग्री यंग मैन के रोल में फिट हो गया. इसके पीछे मेरे डायरेक्टर और फिल्म लिखने वालों का हाथ था. उन्होंने एक किरदार लिखा, बस मैं खुशनसीब था जो मुझे उसमें अभिनय करने का मौका मिला.' अमिताभ बच्चन ने कहा, पहले फिल्में बनाना खतरे का काम था, आर्थिक तौर पर. आज ऐसा नहीं है. पहले एक हफ्ते के अंदर सारे अहम सीन शूट कर लिए जाते थे. इसके बाद प्रोड्यूसर तय करता था कि वो फिल्म में पैसा लगाया जाए या नहीं. इस दौरान हम सारे कलाकर खाली होते थे. इसलिए एक समय में कई फिल्में करते थे.'
फिल्म 'नमक हलाल' के इंग्लिश डायलॉग वाले सीन पर बिगबी ने कहा, यह सीन लिखा नहीं गया था. दिन में दो फिल्मों की शूटिंग करने के बाद रात 10 बजे इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचा. पहला दिन था. प्रकाश मेहरा जी ने मुझे इस सीन के बारे में बताया. सारे डायलॉग अपने आप आएं. कभी लिखे नहीं गए. उन्होंने बस कहा कि एक हरियाणावी को अंग्रेजी बोलना है. इकॉनिमी, क्रिकेट और अन्य मुद्दों पर बोलते जाओ.' अमिताभ के अनुसार बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री वहीदा रहमान है.
उन्होंने कहा, 'अगर शादी-शुदा नहीं होता तो वहीदा रहमान जी के साथ रोमांस करता. मेरे हिसाब से वहीदा जी सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं. उनके अंदर भारतीयता, सौम्यता और निर्मलता का भाव दिल को छू लेता है.' जया बच्चन से शादी पर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'हर शादी चुनौती होती है. जया के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उसने काम से ज्यादा घर को तवज्जो दी. जबकि इसके लिए मेरा कोई दबाव नहीं था. यह उनका अपना फैसला था. वो बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना चाहती थीं.' कुली वाली दुर्घटना के बारे में उन्होंने कहा, 'उस दुर्घटना के बाद लोगों से बहुत प्यार मिला. उस प्यार के लिए आज भी एहसानमंद हूं. वो एक ऐसा कर्ज है जिसे मैं आज भी नहीं चुका सकता. पर इस कर्ज के लिए शुक्रगुजार होने के साथ खुश भी हूं.'
'कौन बनेगा करोड़पति' क्यों किया, इस सवाल के जवाब में बिग बी बोले, मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कॉरपोरेटाइजेशन की शुरुआत की. मैंने कुछ गलत फैसले लिए. हम कर्ज में डूब गए. लोगों ने कंपनी बंद करने के सुझाव दिए पर मैं ऐसा नहीं करना चाहता था. तभी केबीसी का ऑफर आया. मुझे यह सही लगा क्योंकि मैं पैसा कमाकर अपने पिताजी के नाम पर शुरू किए गए कंपनी पर कर्जा चुका सकता था.'
इस सत्र के अंत में अमिताभ बच्चन ने अपने किरदार ऑरो, एंथनी गोंजालविस और विजय दीनानाथ चौहान के अंदाज में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के बारे में समझाया.