scorecardresearch
 

मुझे किसी को अपनी देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं: नसीरुद्दीन शाह

पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के दौरान ट्विटर पर लोगों द्वारा निशाना बनाए गए एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह

पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के दौरान ट्विटर पर लोगों द्वारा निशाना बनाए गए एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की जरूरत नहीं है.

इस मामले के चलते इंडिया टुडे टेलीविजन को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि इस घटना की जिस तरह से रिपोर्टिंग हुई, उससे वह बहुत दुखी हैं. उस कार्यक्रम के दौरान मौजूद कई बुद्धिजीवियों ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातों को सामने रखा था जिसे अनदेखा कर दिया गया और उन्होंने जो कहा उसे सबके सामने गलत तरीके से पेश किया गया. नसीरुद्दीन शाह ने इंडिया टुडे से हुई बातचीत में कहा, मेरा नाम नसीरुद्दीन शाह है और मेरा मानना है कि इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. यदि इसके अलावा कुछ और होता तो उस बात पर इतनी खबर नहीं बनती जो मैंने कही थी.

उन्होंने कहा, घृणा फैलाने वालों के पास दुर्भाग्य से वह स्थान है और वह इस स्थिति में हैं कि उनकी आवाज सुनी जा सकती है. वे खबर को अलग रूप देने की स्थिति में हैं. मुझे अपनी देशभक्ति को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह उनकी समझ से बाहर है कि पाकिस्तान की बड़ाई में कही गई कोई भी बात राष्ट्र-विरोधी कैसे हो सकती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि वह यह कहें कि इमरान खान एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो इसका यह मतलब नहीं हो सकता कि सुनील गावस्कर बेहतर खिलाड़ी नहीं हैं.

खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन मामले को लेकर देखें इंडिया टुडे के साथ नसीरुद्दीन शाह का इंटरव्यू:

https://www.indiatoday.in/story/targeted-for-being-a- muslim-actor-naseeruddin-shah-day-after-twitter-troll/1/498318.html

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement