एक्टर राजपाल यादव फिल्मों में एक कॉमेडी एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. बतौर कलाकार एक कॉमेडी स्टार कि इस पहचान से वह इत्तेफाक नहीं रखते.
राजपाल यादव अभिनय को बहुत गंभीरता से लेते है उनका मानना है कि एक कलाकार किसी भी चरित्र या कहानी में अपनेआप को साबित कर सकता है
उसे सिर्फ कॉमेडी या एक्शन या ट्रेजडी में बांधना गलत हैं. राजपाल यादव की फिल्म बंपर ड्रॉ जल्द रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर राजपाल
यादव से हुई बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:
फिल्म 'बंपर ड्राॅ' में आपका किरदार क्या हैं?
फिल्म में मैं फारुख का किरदार निभा रहा हूं जो एक टैक्सी ड्राइवर है एक छोटे से शहर से आया हुआ आम आदमी है जो मुंबई महानगर में खुद को
स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहा है. मुंबई सपनो का शहर है एक टैक्सी वाला मुंबई में बहुत खास किरदार होता है साथ ही दूधवाले, सब्जीवाले,
फलवाले, रिक्शावाले सब मिलकर इस सपने के शहर को चलाते है बस फारुख भी इन सब के बीच का ही एक किरदार है
आपके द्वारा निभाये गए बाकी कॉमिक किरदारो के मुकाबले फारुख कितना अलग है?
फारुख अलग है, यूं समझिए की राजपाल यादव ही फारुख है जोकि एक टैक्सी ड्राइवर है एक टैक्सी वाला भी आम लोगों की तरह अपनी जिंदगी को
सवारना चाहता है हर दिन आनेवाली महानगर की परेशानियों का सामना करता है. हमेशा इस सवाल का जवाब मुश्किल होता है कि नया क्या है लेकिन
इस फिल्म में मैं कह सकता हूं कि घटनाएं और किरदार एक दम स्वाभाविक है तो कॉमेडी या डायलॉग भी मनोरंजक है.
इस फिल्म की खासियत क्या है?
'बंपर ड्राॅ' आमलोगों की खास फिल्म है रोजमर्रा के किरदार है जिन्हे आप लोग देखते हैं. सुबह से शाम तक आपकी जिंदगी के आस-पास घूमते
किरदार हैं मुम्बइया खासी बोली है तो मासूम और तेज तर्रार किरदार भी है. सबकी जरुरत पैसा है सपनों के शहर में लोगों के अपने सपने भी बहुत बड़े है
सब को बंपर ड्राॅ चाहिए.
बतौर निर्देशक इरशाद खान के साथ आपने अनुभव कैसा रहा?
इरशाद भाई के साथ काम करने का सुखद अनुभव रहा मुझे ऐसे लोग बहुत पसंद है जिन्हे अपने काम में पैशन भी हो और व्यवहार में बहुत
स्वाभविक भी हों. एक फिल्म को पूरा करके रिलीज करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम होता है. मैंने भी एक फिल्म का निर्माण और निर्देशन किया है
इसलिए मैं अच्छे से जनता हूं कि यह बहुत ही मुश्किल सफर होता है और इरशाद खान जी ने फिल्म 'बंपर ड्रा' के तौर पर मनोरंजक और पारिवारिक
फिल्म बनाई है मुझे पूरा विश्वास है यह कि फिल्म सबको बहुत पसंद आएंगी.'
फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ शूटिंग का अनुभव कैसा रहा?
फिल्म के सभी कलाकारों को मैं कई सालों से जानता हूं. जाकिर हुसैन भाई को तो मैं थियेटर के दिनों से जानता हूं जब वह दिल्ली में नाटकों में
अभिनय किया करते थे तब से वह मेरे अच्छे दोस्त हैं. ओंकारदास मानिकपुरी भी अच्छे अभिनेता है उन्होंने ने भी खुद को साबित किया है
शूटिंग के समय का कोई दिलचस्प वाकया जिसे आप बताना चाहेंगे?
फिल्म में जाकिर हुसैन के साथ के दृश्य बेहद मनोरंजक है दरअसल जाकिर भाई फिल्म में गाली बाबा का किरदार निभा रहे है जो अपने चाहने वालो
को गालियां देकर बात करते हैं गाली बाबा के डायलॉग इतने दिलचस्प और सड़क छाप होते थे कि पुरे सेट पर सब हसने लगते थे हम सब बड़े मुश्किल
से अगले सीन के पहले अपनी हसी रोक पाते थे.
राजपाल यादव एक कॉमेडी अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान को किस तरह से देखते हैं?
मुझे कॉमेडी स्टार कहलाना पसंद नहीं है किसी भी अभिनेता को एक तरह का किरदार के लिए मशहूर होना पसंद नहीं है एक्टर का मतलब है
किअभिनय के सारे रंग को वह दर्शको तक पहुचाए. मैं सभी लोगों के बारे में सोचता हूं अगर वे मुझसे एक ही तरह के किरदार की उम्मीद रखते हैं तो यह
बड़े दुख की बात है कॉमेडी स्टार का टैग मुझे अच्छा नहीं लगता.
बॉक्स आफिस पर बड़ी फिल्म और स्टार्स का दबदबा है?
मैं बड़ी और छोटी फिल्म में विश्वास नहीं करता, साथ ही कर्मिशियल और आर्ट फिल्म दो अलग तरह की फिल्मे हैं मैं यह नहीं मनाता. फिल्म या तो
अच्छी होती है या फिर बुरी होती है जिसे दर्शक पसंद करते हैं या फिर नकार देते है. ईश्वर की कृपा से मैंने अभी तक अच्छी फिल्में की है और मेरे
चाहनेवालों का प्यार हमेशा मुझे मिला है अच्छी फिल्म हमेशा लोगों को पसंद आएगी बड़ी फिल्म या बड़े स्टार्स से इस पर कोई असर नहीं पड़ता है.
पिछले दिनों कई बार आपकी मौत की अफवाह सोशल मीडिया में रही?
(हंसते हुए) मैं क्या टिप्पणी करूं. इस वक्त आपके सामने एकदम तंदरुस्त बात कर रहा हुं. मुझे नहीं पता यह अफवाह कौन फैला रहा है. शायद कोई
मेरा बहुत बड़ा ही शुभचिंतक होगा? कुछ लोग मुझे बहुत परेशान समझते है मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं बहुत पॉजिटिव व्यक्ति हूं इसलिए कृप्या इस
तरह की अफवाह मेरे या किसी और के बारे में भी न फैलाएं. इससे परिवार और रिश्तेदारो को बहुत तकलीफ होती है.
दर्शक 'बंपर ड्राॅ' को देखने सिनेमा में क्यों जाएं?
बंपर ड्राॅ एक पारिवारिक हास्य फिल्म है तो साथ ही महानगरों में भीड़ में आम आदमी के सपनो की कहानी है. फिल्म का संगीत पसंद किया जा रहा
है पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है कॉमेडी के साथ बेहद भावनत्मक कहानी है उम्मीद है दर्शको को जरूर पसंद आएगी.