scorecardresearch
 

मुझे ट्विटर में कोई दिलचस्पी नहीं: रणवीर कपूर

ट्विटर पर शाहरुख खान, सलमान और ऐश्वर्या के भले ही कितने भी फॉलोअर्स हों, लेकिन रणवीर कपूर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. रणवीर को न तो ट्विटर में कोई दिलचस्पी है और न ही इससे जुड़े हो-हल्ले का कारण उन्हें समझ में आता है.

Advertisement
X

ट्विटर पर शाहरुख खान, सलमान और ऐश्वर्या के भले ही कितने भी फॉलोअर्स हों, लेकिन रणवीर कपूर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. रणवीर को न तो ट्विटर में कोई दिलचस्पी है और न ही इससे जुड़े हो-हल्ले का कारण उन्हें समझ में आता है.

हालांकि रणवीर ट्विटर के सदस्य हैं, लेकिन उनकी आखिरी ट्वीट लगभग आठ महीने पहले की है.

एक इलेक्ट्रॉनिक्स लेबल का प्रचार करने दिल्ली आए रणवीर ने कहा कि ये मेरे लिए रहस्य है. मैं लोगों को यह नहीं बताना चाहता कि मैं खाना खा रहा हूं या अब मैं बाथरूम में जा रहा हूं. मुझे ये बेकार की चीजें लोगों के साथ बांटने की जरूरत समझ नहीं आती. मुझे नहीं लगता कि मैं ट्विटर में इतनी रुचि रखता हूं.

रणवीर ने कहा कि मैं इसके बजाय अपने लिए काम करने या अपने प्रशंसकों से बात करना पसंद करता हूं. इसके उलट रणवीर की पुरानी प्रेमिका दीपिका पादुकोण ट्विटर पर नियमित रूप से बनी रहती हैं और हाल ही में वह ट्विटर पर शम्मी कपूर से मिली हैं.

दीपिका को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि रणवीर के अंकल शम्मी कपूर ट्विटर पर हैं.

Advertisement
Advertisement