scorecardresearch
 

‘सुजाता’ फिल्म में बिना मेकअप एक्टिंग पर पसोपेश में थीं हुमा कुरैशी

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा है कि वे लघु फिल्म ‘सुजाता’ में बिना मेकअप के अपना किरदार करने को लेकर शुरू में पसोपेश में थीं.

Advertisement
X
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा है कि वे लघु फिल्म ‘सुजाता’ में बिना मेकअप के अपना किरदार करने को लेकर शुरू में पसोपेश में थीं. ‘सुजाता’ अनुराग कश्यप के संग्रह ‘शोर्ट्स’ की लघु फिल्मों में एक है और श्लोक शर्मा ने उसका निर्देशन किया है.

हुमा कुरैशी ने कहा कि श्लोक इस फिल्म में मुझे बिना मेकअप अभिनय करते हुए देखना चाहते थे, क्योंकि स्‍टोरी में ऐसे ही किरदार की मांग थी. हुमा ने कहा कि अंतत: उसने बिना मेकअप के यह किरदार करने का फैसला किया. लेकिन उसे आश्चर्य हो रहा है कि वह पर्दे पर कैसी दिखेगी.

दस मिनट की इस लघु फिल्म की पटकथा एन्नी जैदी ने लिखी है. फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो बचपन में उसके साथ अत्याचार करने वाले से भिड़ जाती है.

इस फिल्म ने लॉस एंजिल्स में दसवें भारतीय फिल्मोत्सव में अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement