scorecardresearch
 

समलैंगिकों के समर्थन में हुमा कुरैशी ने गाया गाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी काव्यात्मक प्रचार ‘इश्क की इजाजत’ में शामिल हो गई हैं. समलैंगिकों, उभयलैंगिकों और ट्रांसजेंडर लोगों के समर्थन में जागरुकता फैलाने के लिए यह प्रचार ऑनलाइन लांच होगा.

Advertisement
X
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी काव्यात्मक प्रचार ‘इश्क की इजाजत’ में शामिल हो गई हैं. समलैंगिकों, उभयलैंगिकों और ट्रांसजेंडर लोगों के समर्थन में जागरुकता फैलाने के लिए यह प्रचार ऑनलाइन लॉन्‍च होगा.

‘इश्क की इजाजत’ सत्यांशु और देवांशु सिंह की फिल्मी कविता है और हुमा ने इस कविता को गाया है. हुमा ने एक बयान में कहा, ‘मेरा मानना है कि हर किसी को अपने लिए चुनाव करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए.’

बयान के मुताबिक, यह पहल अनुच्छेद 377 के खिलाफ क्रोधपूर्ण बयान नहीं है, जिसमें समलैंगिकता को अपराध कहा गया है. यह एक काव्यात्मक प्रचार है, जिसमें लोगों से प्यार फैलाने को कहा गया है. यह हर मनुष्य के मौलिक अधिकार के बारे में है, हर व्यक्ति को प्यार करने का हक है.

Advertisement
Advertisement