इस समय ऋतिक रोशन ब्रेन सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं. खाली समय को गुजारने के लिए उन्होंने अपने शौक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. वे कविताएं लिख रहे हैं.
ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी दो कविताएं फेसबुक पर डाली हैं. हृतिक एक बेहतरीन ऐक्टर हैं, इस बात को कौन नहीं जानता लेकिन उनका यह नया पहलू उनके चाहने वालों को अपनी ओर भी आकर्षित कर रहा है. उनके कई चाहने वालों ने रिक्वेस्ट की है कि वे एक इंस्पिरेशनल बुक लिखें.
सूत्र बताते हैं, 'ऋतिक इस बारे में सोच रहे हैं लेकिन इन दिनों वे कोई काम नहीं कर रहे हैं. सर्जरी के बाद वे चार हफ्ते के लिए रेस्ट पर हैं. लिखने को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.' उनकी कविता की कुछ पंक्तियां यूं हैं...
सितारों पर निगाहें...
जमीं पर कदम...
मैं तो...घर में हूं बंद...
अगर थक्का दोबारा आ जाए...तो महंगा पड़ सकता है ये
इसलिए पड़ा हूं मैं बिस्तर पर...वे कहते हैं चार हफ्ते के लिए...