बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपने एक्टिंग स्किल्स ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. वे सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी फैंस के चहेते सेलिब्रिटी हैं. हाल ही में एक यूएस बेस्ड एजेंसी ने उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम व्यक्ति चुना है. इस लिस्ट में उन्होंने हॉलीवुड के स्टार्स क्रिस इवांस, डेविड बैकहम, रॉबर्ट पैटिनसन को भी पीछे छोड़ दिया है.
ग्लैमर की दुनिया में इतने बड़े लेवल पर उपलब्धि किसी एक्टर के लिए कम नहीं है. इस उपलब्धि पर मजाक से शुरू करते हुए ऋतिक ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया. कुछ ऐसा था उनका जवाब, ''ये तो बस ब्रोकली है. मजाक कर रहा हूं! मैं इस टाइटल के लिए आभारी हूं, वैसे अगर सच में देखा जाए तो यह कोई अचीवमेंट नहीं है. मेरे मुताबिक, अगर किसी चीज की इस दुनिया में सबसे ज्यादा ख्वाहिश और महत्व होनी चाहिए, तो वह है उनका चरित्र. एक अच्छा चरित्र आपको हमेशा आकर्षक बनाएगा."
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपर 30 जैसी हिट मूवी देने के बाद अब ऋतिक की अपकमिंग फिल्म वार है. इस एक्शन ड्रामा में ऋतिक, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के साथ बातचीत में ऋतिक ने कहा, ''काबिल और सुपर 30 करने के बाद मुझे किसी ऐसी फोर्स की जरूरत थी जो मुझे मेरे बेस्ट तक पहुंचाए. मैं बहुत ज्यादा खुश हो रहा था और मुझे लग रहा था कि सिर्फ टाइगर ही है जो मेरे सामने इस फिल्म में खड़ा हो सकता है और मुझे छोटा महसूस करवा सकता है. (स्टंट सीन्स के मामले में) मुझे नहीं लगता कि जिस तरह से उन्होंने मुझे बेहतर परफॉरमेंस के लिए प्रोत्साहित किया है वैसा कोई और कर सकता था."