scorecardresearch
 

जिस सब्जेक्ट से डरते थे ऋतिक, अब उसी के टीचर का निभा रहे रोल

ऋतिक रोशन ने कहा कि वे स्कूल के दिनों में गणित से बहुत घबराते थे. इत्तेफाक की बात है कि सुपर-30 फिल्म में वे एक मैथ्स टीचर का ही रोल प्ले कर रहे हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

इन दिनों ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म सुपर-30 चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में वे मैथमेटि‍शियन आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे. अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए ऋतिक ने बताया कि वो मैथ्स में बेहद कमजोर थे.

दरअसल, छात्रों के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं. हाल ही में सीबीएसई बोर्ड में 12वीं के छात्रों के मैथ्स के एग्जाम हुए. छात्र इस बार के सरल एग्जाम से काफी खुश नजर आए और सबका रिएक्शन बहुत पॉजिटिव रहा.

CDR केस में ऋतिक रोशन का नंबर शेयर करने पर कंगना की सफाई

ऋतिक ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा, आज का मैथ्स पेपर पिछले सालों की अपेक्षा काफी सरल आया था. बोर्ड को इस बात की बधाई मिलनी चाहिए. जहां तक मेरे बचपन की बात है मैथमैटिक्स मेरे पढ़ाई के दिनों का सबसे मुश्किल सब्जेक्ट था.

Advertisement

ऋतिक ने कहा कि वे स्कूल के दिनों में इस विषय से बहुत घबराते थे. इत्तेफाक की बात है कि इस फिल्म में वे एक मैथ्स टीचर का रोल प्ले कर रहे हैं और उन्हें इसमें बहुत मजा आ रहा है.

फिटनेस के मामले में ऋतिक से कम नहीं उनकी मम्मी, देखें वर्कआउट वीडियो

बता दें कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच उतारी जाएगी.

Advertisement
Advertisement