scorecardresearch
 

तलाक के बाद एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन संग कैसा है सुजैन का रिश्ता?

सुजैन खान ने साल 2000 में एक्टर ऋत‍िक रोशन से शादी की थी. साल 2014 में दोनों ने तलाक ले ल‍िया. उनके दो बेटे हैं. अब एक इंटरव्यू में सुजैन खान ने ऋतिक संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की.

Advertisement
X
एक्स वाइफ संग ऋतिक रोशन
एक्स वाइफ संग ऋतिक रोशन

सुजैन खान ने साल 2000 में एक्टर ऋत‍िक रोशन से शादी की थी. 2014 में दोनों ने तलाक ले ल‍िया. दोनों के दो बेटे हैं. तलाक के बाद भी सुजैन खान और ऋत‍िक रोशन दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों को साथ में देखा जाता रहा है. वो अपने बच्चों को पूरा टाइम देते हैं. अब एक इंटरव्यू में सुजैन खान ने ऋतिक संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुजैन ने बताया- अब हम कपल नहीं हैं लेकिन बहुत अच्छे दोस्त हैं. ऋतिक में मुझे मेरा सपोर्ट सिस्टम दिखता है. ये जोन मेरे लिए बहुत पवित्र है, ये मुझे दुखी या अकेला महसूस नहीं कराता है. मेरे बच्चे आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं. वो चीजों को ओर्गेनाइज रखते हैं. अब हम साथ नहीं हो सकते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर हमेशा एक-दूसरे के लिए हाजिर हैं. बता दें कि ऋतिक और कंगना रनौत के बीच हुए बड़े विवाद में सुज़ैन खान खुलकर ऋतिक के सपोर्ट में आई थीं.

Advertisement

अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए सुजैन ने कहा- मुझे अपने बच्चों (ऋहान और ऋदान) से एनर्जी मिलती है. वो मेरे विटामिन की तरह हैं. मुझे मोटिवेट करते हैं. हार्ड वर्क करने के लिए उत्साहित करते हैं. ये उनके लिए एक उदाहरण है कि वो अपने माता-पिता को इतनी मेहनत करते हुए देखते हैं. सिंगल मॉम होने के नाते, चीजों को मैनेज करना, काम और घर में बैलेंस होना बहुत जरूरी है.

बता दें कि सुजैन खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद वो एक्ट्रेस क्यों नहीं बनी. सुजैन ने बताया, "जब मैं 5 साल की थी तभी से ड‍िजाइन‍िंग के प्रत‍ि लगाव था. मेरी मां उन द‍िनों इंटीर‍ियर ड‍िजाइन‍िंग में गहरी रुच‍ि रखती थी. मैं उनके साथ साइट पर जाती, मुझे वो रंगों की दुन‍िया अच्छी लगती थी. एक्ट‍िंग करना भी उतना ही टफ है लेकिन उसने मुझे कभी आकर्ष‍ित नहीं किया."

Advertisement
Advertisement