कटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपने बर्थ डे पर फेसबुक ज्वांइन किया था, तब से ही कटरीना सोशल नेटवर्किंग साइट पर बहुत एक्टिव हैं. हाल ही में कटरीना ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कटरीना 'द ट्वाइलाइट सागा' फेम रॉबर्ट पैटिनसन के वेक्स स्टेच्यू के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं.
कटरीना ने इस पोस्ट में लिखा है, 'हम साथ कैसे लग रहे हैं. मैं खुद के ट्वाइलाइट जोन में हूं.' कहना गलत न होगा कि कटरीना इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर से एक ओर बात भी तय है कि कटरीना हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन की फैन हैं.
कटरीना की आने वाली फिल्म की बात करें तो कटरीना, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'बार-बार देखो' में नजर आएंगी. यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होगी. फिल्म से हाल ही में रिलीज हुआ कटरीना-सिद्धार्थ का गाना 'काला चश्मा' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.