scorecardresearch
 

साजिद खान पर लगे आरोपों पर बोले बॉबी- फिल्म पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ा

बॉबी देओल ने कहा फिल्म की शूटिंग पर साजिद खान पर लगे आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ा. सिर्फ एक दिन फिल्म की शूटिंग लेट हुई थी. एक ही दिन में साजिद नाडियाडवाला और स्टूडियो ने इस पर फैसला कर लिया था.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर सुर्खियों में हैं. हाउसफुल 4 एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, चंकी पांडे और बॉबी देओल लीड रोल में हैं. कुछ वक्त पहले फिल्म हाउसफुल 4 के डायरेक्टर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. यौन शोषण के आरोप के बाद साजिद खान ने फिल्म बीच में छोड़ दी थी.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फिल्म के एक्टर बॉबी देओल ने साजिद पर लगे आरोपों पर खुलकर बात की है. बॉबी ने कहा, मुझे नहीं पता साजिद पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है. हर किसी की अपनी निजी जिंदगी है. चीजें सामने आती हैं और वे साबित हो जाती हैं और लोग, जो गलत हैं उनसे सही तरीके से निपटना चाहिए. हमें पुरुष और महिलाओं से समान तरीके से निपटना चाहिए चाहे इसमें कोई भी दोषी हो. हमने देखा है कि कई जगह महिलाएं गलत होती हैं. इससे कई लोगों की मदद होगी. जो लोग ठीक हैं उनकी मदद करनी चाहिए.

Advertisement

View this post on Instagram

My happy time is #workout time ... what about you?

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

बॉबी देओल ने कहा फिल्म की शूटिंग पर साजिद खान पर लगे आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ा. सिर्फ एक दिन फिल्म की शूटिंग लेट हुई थी. एक ही दिन में साजिद नाडियाडवाला और स्टूडियो ने इस पर फैसला कर लिया था.

क्या आया कोई बदलाव?

बॉबी ने #MeToo मूवमेंट पर कहा कि हमने देखा है कि मीटू के बाद बहुत सारी चीजों में बदलाव आया है, और सिर्फ हमारा प्रोफेशन ही नहीं, हो सकता है ये सब कई सालों से चल रहा हो, लेकिन किसी ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई या उसकी आवाज सुनी नहीं गई. अब सोशल मीडिया या बाकी सब चीजों के कारण लोगों की आवाज पर प्रतिक्रियाएं आईं और कई लोगों के नाम शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement