scorecardresearch
 

तबीयत बिगड़ने पर हिमांशी खुराना ने करवाया कोरोना टेस्ट, शेयर क‍िया रिजल्ट

हिमांशी के फैंस ने उनकी सेहत को लेकर काफी चिंता जताई थी. फैंस ने उनसे बाहर ना निकलने की रिक्वेस्ट की. हर कोई उनसे इस वक्त काम ना करने को कह रहा था. एक फैन ने लिखा था प्लीज प्लीज, शूट‍िंग बंद कर दें, घर में कम से कम एक महीने के लिए रहें.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. हिमांशी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी, जिस वजह से उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट करवाने का फैसला क‍िया था. टेस्ट करवाने के बाद अब उनकी मैनेजर निध‍ि ने ये टेस्ट रिजल्ट ट्व‍िटर पर फैंस संग साझा किए हैं.

हिमांशी का कोरोना टेस्ट निगेटिव

उनके फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि हिमांशी खुराना कोरोना निगेट‍िव हैं. उनकी मैनेजर ने टेस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा- 'उनकी सेहत के लिए आपकी प्रार्थनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद. हिमांशी की कोविड-19 रिपोर्ट निगेट‍िव है. भगवान की आभारी हूं'. हिमांशी की कोविड-19 रिपोर्ट निगेट‍िव है. भगवान की आभारी हूं'. इस स्क्रीनशॉट पर हिमांशी ने खुशी जताते हुए इसे फैंस के साथ साझा किया. अब हिमांशी के कोरोना निगेट‍िव पाए जाने पर उनके फैंस राहत की सांस ले सकते हैं.

Advertisement

हिमांशी के फैंस ने उनकी सेहत को लेकर काफी चिंता जताई थी. फैंस ने उनसे बाहर ना निकलने की रिक्वेस्ट की. हर कोई उनसे इस वक्त काम ना करने को कह रहा था. एक फैन ने लिखा- 'प्लीज प्लीज, शूट‍िंग बंद कर दें...घर में कम से कम एक महीने के लिए रहें...अगर बहुत जरुरी है तो पूरे एहतियात के साथ बाहर निकलें...मॉल या सेंट्रल एसी वाले जगहों पर जाने से बचें...इस वायरस का कुछ पता नहीं चलता...डॉक्टर्स भी कोविड-19 की प्रकृति को समझ नहीं पा रहे हैं.'

हिना खान ने प्रियंका चोपड़ा को किया बर्थडे विश, बताया इंस्पिरेशन

सुशांत सिंह राजपूत के साइकेट्रिस्ट का बयान दर्ज, 9 घंटे चली पूछताछ

बता दें हिमांशी ने हाल ही में अपने अपकमिंग म्यूजिक वीड‍ियो डिस्टेंस' के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. यह 20 जुलाई को रिलीज होने वाला है. इसके अलावा लॉकडाउन के समय भी हिमांशी के कई म्यूजिक वीड‍ियोज रिलीज हुए थे.

Advertisement
Advertisement