एक्ट्रेस हिमांशी खुराना बिग बॉस में शिरकत करने के बाद से खासा लोकप्रिय हो गई हैं. उनकी आसिम रियाज संग ट्यूनिंग तो हमेशा चर्चा का विषय रहती ही है, उनके नए प्रोजेक्ट्स भी फैंस को काफी उत्साहित रखते हैं. हिमांशी को बिग बॉस के बाद कई नए प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला है. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड आसिम संग तो एक सुपरहिट गाने में काम कर भी लिया है, अब वो एक और गाने के चलते खबरों में बनी हुई हैं.
हिमांशी का नया गाना होने जा रहा रिलीज
हिमांशी खुराना का नया गाना तमाशा का टीजर रिलीज कर दिया गया है. गाने को चार जून को रिलीज किया जा रहा है. गाने में हिमांशी संग एक्टर रॉनी सिंह नजर आ रहे हैं. टीजर को देख साफ पता चल रहा है कि इसमें प्यार भी है, तकरार भी है और बहुत सारा रोमांच भी. टीजर में हिमांशी और रॉनी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. इस टीजर को दोनों हिमांशी और रॉनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. तमाशा का टीजर इस समय वायरल है और फैंस भी बेहतरीन रिस्पॉन्स देते दिख रहे हैं. बता दें कि तमाशा को मार्शल सेहगल ने अपनी आवाज दी है.
View this post on Instagram
@marshallsehgal_official @rony769d #himanshikhurana @tseries.official
महाराष्ट्र से टकराया तूफान निसर्ग, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
कृष्ण-विष्णु-राम के बाद किस भगवान का रोल करना चाहते हैं नीतीश भारद्वाज?
आसिम संग हिमांशी की म्यूजिक वीडियोइससे पहले हिमांशी खुराना, आसिम रियाज संग नेहा क्ककड़ के गाने में नजर आई थीं. दोनों के बीच कल्ला सोहना नई में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. वो गाना लंबे समय तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था. वो गाना सिडनाज के भुला दूंगा जितना सफल तो नहीं रहा, लेकिन फैंस ने इस गाने को भी भरपूर प्यार दिया.
बता दें कि आसिम और हिमांशी का प्यार बिग बॉस के घर में परवान चढ़ा था. दोनों की खूबसूरत रिलेशनशिप शो के बाद भी जारी रही और उनका अंदाज हर किसी का दिल जीतता रहा.