मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को रिलीज होने को तैयार तेलुगू फिल्म 'पांदगा चेस्को' पर 11 जून तक के लिए गुरुवार को रोक लगा दी.
अदालत ने यह रोक एक कारोबारी की शिकायत पर लगाई, जिसने कहा कि निर्देशक पर उसका एक करोड़ रुपये बकाया हैं.
न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन ने शहर के पीवीपी कैपीटल लिमिटेड द्वारा दायर मामले पर अंतरिम आदेश में यूनाइटेड मूवीज को शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने से रोक दिया.