जब भी फिल्मी गीतों का जिक्र होता है तो आशा भोसले, लता मंगेश्कर के बाद फीमेल सिंगर्स में आज की बर्थडे गर्ल अल्का याग्निक का नाम जरूर आता है. कोलकाता में 20 मार्च 1966 को पैदा हुई अल्का याग्निक ने 6 साल की उम्र से ही गाने का सिलसिला शुरू कर दिया था.
अल्का ऑल इंडिया रेडियो पर गाया करती थीं. अल्का याग्निक की मां उन्हें 10 साल की उम्र में मुंबई ले आई थीं, जिससे उनका सिंगिंग करियर और आगे बढ़ सके. 1980 की फिल्म "पायल की झंकार" से बॉलीवुड में अल्का याग्निक ने गाने की शुरुआत की. अभी तक 1114 फिल्मों में अल्का ने 2482 गाने गाए हैं.
अल्का याग्निक ने 2 बार नेशनल अवार्ड और 7 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता है. आइए सुनते हैं अल्का याग्निक के गाए हुए 4 बेहतरीन गाने
1. तुम मिले दिल खिले (क्रिमनल)
2. कोई जाए तो ले
आए(घातक)
3. चोली के पीछे क्या
है (खलनायक)
4. मेरे अंगने में तुम्हारा
क्या काम है (लावारिस)