scorecardresearch
 

बीजेपी नेता हंसराज हंस बोले- 1971 जंग की जानकारी नहीं, तब मैं छोटा बच्चा था

पाकिस्तान और बांग्लादेश के इतिहास को लेकर बीजेपी नेता हंसराज हंस ने ऐसा बयान दिया है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.

Advertisement
X
हंसराज हंस
हंसराज हंस

मशहूर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. वे पिछले कुछ दिनों से अपने चुनावी क्षेत्र में कैंपेन भी कर रहे हैं. उनका एक टीवी चैनल पर दिया गया इंटरव्यू भी काफी वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के इतिहास को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.

दरअसल हंसराज हंस एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. वे इस इंटरव्यू में मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांध रहे थे और कह रहे थे कि पहले आतंकी देश पर हमला कर देते थे लेकिन मोदी के आने के बाद से ऐसा नहीं हो रहा है. इस पर एंकर ने उनसे पूछा कि मोदी सरकार में पुलवामा हमला भी तो हुआ, इस पर हंसराज हंस ने कहा कि जी हां, हमला तो हुआ लेकिन हमने और हमारी सेना ने भी तो उनको जवाब दिया है. पहले तो ऐसा नहीं होता था.

Advertisement

View this post on Instagram

दिल्ली उत्तर-पश्चिम लोकसभा की मुंडका विधानसभा के गांव सावदा में जनसम्पर्क किया। जन-जन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास है यह सभी के उत्साह से बख़ूबी महसूस होता है। पिछले 5 वर्षों में माननीय नरेंद मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने देश के हर वर्ग व हर क्षेत्र को विकसित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया है। हम पुनः इसको दोराहने के लिए तैयार है। #HamaraPrayasSabkaVikas #BJP #bjp4india #bjp4delhi #voteforbjp #hansrajhans @bjp4delhi @bjp4india

A post shared by Hans Raj Hans (@hansrajhanshrh) on

View this post on Instagram

दिल्ली उत्तर-पश्चिम लोकसभा के रिठाला से बुद्ध विहार तक विशाल रोड शो के बाद विशाल जनसभा के माध्यम से जनसम्पर्क किया। रोड शो और जनसभा में सभी क्षेत्रवासियों का जोश,उत्साह,उमंग देखने को मिला। हमारा प्रयास-सबका विकास की धारणा से मुझे अपने इस उत्तर-पश्चिम लोकसभा के विकास को शिखर पर पहुँचाना है,जिसमें आप सभी के साथ का मैं सदैव आकांक्षी हूं! #HamaraPrayasSabkaVikas

A post shared by Hans Raj Hans (@hansrajhanshrh) on

इस पर एंकर ने कहा कि पहले तो पाकिस्तान के टुकड़े तक हो गए थे तो क्या लोग इस बात का क्रेडिट भी लेते रहें ? इस पर हंसराज हंस ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि टुकड़े हो गए थे, मैं तो उस वक्त बेहद छोटा बच्चा था. मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता.'

Advertisement

इस पर एंकर ने पूरी बात बताते हुए कहा कि 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे हिंदुस्तान ने और एक टुकड़ा अलग होकर बांग्लादेश बन गया था और उस वक्त पीएम इंदिरा गांधी थीं. इस पर हैरानी और अनभिज्ञता जताते हुए हंसराज हंस ने कहा कि ओके गुड. ये बहुत अच्छा काम किया कि टुकड़े कर दिए.

View this post on Instagram

दिल्ली उत्तर-पश्चिम लोकसभा के गांव बादली में विशाल जनसभा के माध्यम से सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। मोदी सरकार ने 5 वर्षों में देश मे विकास को एक सकारात्मक दशा और दिशा प्रदान की है। इसी विश्वास के साथ सभी ने पुनः मोदी सरकार बनाने का प्रण लिया। #HamaraPrayasSabkaVikas @bjp4delhi @bjp4india

A post shared by Hans Raj Hans (@hansrajhanshrh) on

हंसराज हंस के इस वीडियो पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि जब हंसराज को अपने पड़ोसी देशों को लेकर बेसिक जानकारी तक नहीं है तो आखिर कैसे ये लोग लोकसभा चुनाव जीतकर एमपी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वही कुछ लोगों का कहना था कि भले ही हंसराज हंस एक नामी गिरामी सिंगर हों लेकिन अगर उन्हें देश की सुरक्षा और इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का ही ज्ञान नहीं है तो वे चुनाव जीतना डिजर्व नहीं करते हैं.

Advertisement
Advertisement