शाहिद और सिटीलाइट्स जैसी सफल फिल्में देने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता धारा-377 पर फिल्म बनाने के लिए कमर कस चुके हैं. समलैंगिकता को अपराध बताने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में होंगे. लेकिन हाल ही में उनके मेंटर बने महेश भट्ट के उनके लिए कुछ और ही प्लान हैं. हंसल अब 1984 की सोशल ड्रामा सारांश के रीमेक को डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट हंसल के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस करेंगे.
पूजा भट्ट ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, सिटीलाइट्स के बाद हमने फैसला लिया कि सारांश का रीमेक बनाने के लिए हंसल एकदम सही पसंद हैं. महेश भट्ट ने कहा, 'हंसल हमेशा मुझसे कहते आए हैं कि सारांश उनके जीवन में गाइडिंग स्टार की तरह रही है. उन्होंने अपने शुरुआती सफर में सारांश जैसी फिल्म बनाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहे. लेकिन मुझे लगता है वे मेरी फिल्म से न्याय कर सकेंगे.' महेश ने पिछले महीने ही 1984 की फिल्म के लिए जीते अपने फिल्मफेयर अवार्ड को मेहता को दे दिया था.
कहा जा रहा है कि फिल्म में राजकुमार राव अनुपम खेर की भूमिका निभा सकते हैं. जब अनुपम खेर ने यह रोल किया था उस समय वे सिर्फ 28 साल के थे. पूजा भट्ट कहती हैं, 'मुझे इस बार भी कोई सीनियर ऐक्टर नहीं चाहिए. अभी राजकुमार राव और मेहता ऑन रोल हैं.'