scorecardresearch
 

गुंजन सक्सेना में किया गया भारतीय वायुसेना का अपमान? IAF की CBFC को चिट्ठी

IAF की तरफ से सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिख आपत्ति दर्ज करवाई है. खबरों के मुताबिक फिल्म के अंदर जो लड़का-लड़की में भेदभाव वाला मुद्दा उठाया गया है, उस बात से IAF इत्तेफाक नहीं रखती है.

Advertisement
X
गुंजन सक्सेना पोस्टर
गुंजन सक्सेना पोस्टर

जाह्रवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना को दर्शकों का बेहतरीन फीडबैक मिल रहा है. हर कोई फिल्म में जाह्रवी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहा है.लेकिन अब गुंजन सक्सेना की मुसीबत बढ़ गई है. भारतीय वायुसेना की तरफ से सेंसर बोर्ड को शिकायत की गई है. शिकायत में कहा गया है कि फिल्म में वायुसेना को खराब छवि में दिखाया गया है.

गुंजन सक्सेना में हुआ IAF का अपमान?

IAF की तरफ से सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिख आपत्ति दर्ज करवाई है. खबरों के मुताबिक फिल्म के अंदर जो लड़का-लड़की में भेदभाव वाला मुद्दा उठाया गया है, उस बात से IAF इत्तेफाक नहीं रखती है. फिल्म में जरूर दिखाया गया है कि गुंजन सक्सेना को बतौर पायलट बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन पर तरह-तरह के तंज कसे गए थे,लेकिन IAF की मानें तो ऐसा कल्चर उनके यहां नहीं है. बताया तो ये भी गया है कि IAF की तरफ से गुंजन सक्सेना के रिलीज से पहले ही धर्मा प्रोडक्शन को कुछ आपत्तियां बताई गई थीं, लेकिन मेकर्स ने उन पर ध्यान नहीं दिया.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने जताई आपत्ति

अब बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड के साथ-साथ नेटफ्लिक्स को भी एक नोटिस भेजा गया है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को लेकर इस तरह की आपत्ति दर्ज करवाई गई हो. पिछले महीने रक्षा मंत्रालय की तरफ से भी सीबीएफसी को बताया गया था कि कुछ फिल्मों और साीरीज में भारतीय सेना की छवि को सही तरीके से नहीं दर्शाया जा रहा है. कहा ये भी जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस अगर कोई फिल्म सेना या फिर उससे जुड़े किसी मुद्दे पर बनाते हैं तो मंत्रालय से पहले नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना चाहिए. ऐसा करने पर विचार किया जा रहा है.

संजय दत्त को कैंसर से जंग जीत चुके बोले युवराज सिंह का मैसेज- आप फाइटर हैं, जीत जाएंगे

पारस-माहिरा को आती है बिग बॉस हाउस की याद, जल्द आएंगे फिल्म में नजर?

वहीं रक्षा मंत्रालय के पास ऐसी भी शिकायतें आई हैं जहां फिल्मों में सेना की वर्दी को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है. इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई गई है और इसे अपमानजनक माना गया है.

Advertisement
Advertisement