scorecardresearch
 

बर्थडे पर अमिताभ-टाइगर से ये गिफ्ट चाहते हैं गली बॉय स्टार विजय वर्मा

विजय वर्मा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोरोना वायरस कि वजह से हुए लॉकडाउन के बीच वो अपना बर्थडे मनाएंगे. ऐसे में कैसा होगा उनका बर्थडे, क्या करेंगे वो खास, इन सब सवालों का जवाब दिया है विजय वर्मा ने.

Advertisement
X
विजय वर्मा
विजय वर्मा

एक्टर विजय वर्मा अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच उनका ये बर्थडे काफी खास होने वाला है. वो इस बार अपना बर्थडे ज्यादा धूम धाम से तो नहीं मनाएंगे लेकिन मनाएंगे जरूर. विजय वर्मा ने बीते कुछ सालो में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. उनका गली बॉय में मोइन का किरदार हो या सुपर 30 में बेहतरीन एक्टिंग, उन्होंने दर्शकों को हर बार इंप्रेस किया है.

विजय ने बताया है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रख रहे हैं. उन्होने अपने बर्थडे पर बॉलीवुड लाइफ से बातचीत की है. अपनी बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर वो कहते हैं- बर्थडे पार्टी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. ये पार्टी केक, सेनिटाइजर और मास्क के बीच होगी.

Advertisement

क्या अमिताभ देंगे विजय को गिफ्ट?

विजय ने अपने छोटे से करियर में अभी तक रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. ऐसे में उन से पूछा गया कि वो इन कलाकारों से अपने बर्थडे पर क्या गिफ्ट मांगना चाहते हैं.

अब ये सवाल तो इंट्रेस्टिंग था ही उससे ज्यादा मजेदार है विजय का जवाब. वो कहते हैं- 'मुझे रणवीर से स्नीकर्स चाहिए. सिद्धांत चतुर्वेदी मुझे अपनी कुछ फिल्म गिफ्ट कर दें. वही जब विजय से पूछा गया है कि उनको अमिताभ और टाइगर से क्या चाहिए, तो उनकी डिमांड काफी हाई थी. वो कहते हैं- मुझे अमिताभ बच्चन से Rolls Royce चाहिए.

सिडनाज की केमिस्ट्री को देवोलीना ने बताया खराब, हुईं ट्रोल

कोरोना: लॉकडाउन पर बोलीं कंगना, '21 दिन से ज्यादा चला तो भयावह होगा नजारा'

टाइगर से भी चाहिए गिफ्ट

वहीं टाइगर से उन्हें एक और 100 करोड़ फिल्म की उम्मीद है. उनके मुताबिक टाइगर कुछ भी देने से मना नहीं करते हैं. याद दिला दें विजय वर्मा ने टाइगर की फिल्म बागी 3 में अहम किरदार निभाया था. फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई ही थी, उनकी एक्टिंग ने भी सभी का ध्यान खींचा था.

Advertisement
Advertisement