scorecardresearch
 

गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी लेकर आए अपना पहला गाना धूप, हो रहा ट्रेंड

सिद्धांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर अपने नए गाने धूप को रिलीज किया है. गाने को लेकर सिद्धांत तो खुश नजर आ ही रहे हैं, फैंस की भी बेहतरीन प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
सिद्धांत चतुर्वेदी
सिद्धांत चतुर्वेदी

फिल्म गली बॉय के जरिए लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी ने अब अपना पहला गाना भी रिलीज कर दिया है. सिद्धांत चतुर्वेदी ने लॉकडाउन के बीच धूप नाम से अपना पहला गाना रिलीज किया है. गाने को लेकर सिद्धांत तो खुश हैं ही, फैंस की भी बेहतरीन प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

सिद्धांत का नया गाना रिलीज

सिद्धांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर अपने नए गाने धूप को रिलीज किया है. गाने को रिलीज करते हुए सिद्धांत लिखते हैं- धूप अब रिलीज कर दिया गया है, अपने हेडफोन और सनग्लासेस लगाएं और इस गाने का लुत्फ उठाएं. अब असल मायनों में हर कोई सिद्धांत के इस नए गाने का लुत्फ उठा भी रहे हैं. फैंस का रिएक्शन देख साफ समझा जा सकता है कि ये गाना सभी का दिल जीतने में कामयाब रहा है. सिद्धांत का ये गाना ना सिर्फ लोगों में एक नई उम्मीद जगा रहा है बल्कि एक जरूरी संदेश भी दे रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Put your Headphones and Sunglasses on, It’s a vibe 🎧💥😎 . . . Poetry and Vocals by Siddhant Chaturvedi Music Composed and Produced by @dawgeek Editor - Abhishek Sharma @abhishek4reel Animation and Packaging - @XXWatts

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on

काम को मिस कर रहे सिद्धांत

वैसे बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने लॉकडाउन में ही इस गाने की तैयारी की थी. उन्होंने कम संसाधनों में इस गाने को बनाया है और फिर फैंस के बीच परोसा है. सिद्धांत ने पोस्ट के जरिए ये भी बताया है कि वो अब अपनी उस पसंदीदा ऑडियंस को काफी मिस कर रहे हैं, जिन्होंने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. एक्टर लिखते हैं- आप सभी काफी स्पेशल हैं और मैं आपको कभी नहीं खो सकता. मैं शूट मिस कर रहा हूं लेकिन मैं रुकूंगा नहीं. मेरा गाना रिलीज होने जा रहा है.

View this post on Instagram

You guys are too special to lose touch. I miss the shoots, the stage, the chase, and the run. But I won’t stop creating, I am not yet done. My song’s dropping this week, and I’ve just begun. 👊 . #SoMuchToCome #SoMuchToLearn @dawgeek

Advertisement

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on

वर्क फ्रॉम होम से परेशान हो गए हैं करण जौहर, जाहिर किया गुस्सा

सालों पहले करण जौहर को काजोल ने दी थी सरोगेसी की सलाह, ये वीड‍ियो है सबूत

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी को पिछली बार फिल्म गली बॉय में देखा गया था. फिल्म में रणवीर सिंह ने लीड रोल जरूर निभाया था, लेकिन सिद्धांत की एक्टिंग ने भी सभी का दिल जीता था. सिद्धांत चतुर्वेदी के पास इस समय डायरेक्टर शकुन बत्रा की नई फिल्म है, जिसमें वे दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे संग काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे सैफ अली खान और रानी मुखर्जी संग फिल्म बंटी और बबली 2 में भी काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement