सीरियल ''गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' की अंतरा यानी दलजीत कौर ने सीरियल से तो अलविदा कह दिया है लेकिन उनके फैंस के लिए है गुड न्यूज़. दलजीत कौर अब एक नए अंदाज़ में पंजाबी म्यूजिक वीडियो नज़र आई हैं. उनके पंजाबी म्यूजिक वीडियो का नाम है 'हरजाइयां' जिसमें उन्होंने एक पंजाबी कुड़ी का किरदार निभाया है.
ये म्यूजिक वीडियो 27 जुलाई को रिलीज़ हो चुका है. इसको डायरेक्ट किया है रोहन शर्मा ने और इसके सिंगर हैं मुजीब उल हसन. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में दलजीत ने बताया कि पंजाबी इंडस्ट्री में ये उनका पहला म्यूजिक वीडियो है.
दलजीत का पंजाबी म्यजिक वीडियो
उन्होंने कहा," ये गाना सुनते ही मैंने डिसाइड कर लिया था कि ये गाना तो मुझे करना ही है. गाना अभी रिलीज़ हुआ है और बहुत ही प्यारा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये बहुत ही प्यारा सा रोमांटिक गाना है. इसे देखकर अब मुझे लग रहा है कि मैंने अब तक पंजाबी इंडस्ट्री में काम क्यों नहीं किया? मुझे सब लोग बोल रहे हैं कि मैं सरदारनी लग रही हूं. ये पहली बार है मैं एक फुल ऑन पंजाबी गाने में प्रॉपर पंजाबी गेटअप में हूं. आज तक मैंने जितने भी किरदार प्ले किए हों लेकिन मैंने ना ऐसा रोल प्ले किया और ना ही पंजाबी इंडस्ट्री में कभी ऐसा मौका लगा. ये मेरा पहला फुल ऑन पंजाबी म्यूजिक वीडियो में एक्सपोज़र है. मैं बहुत खुश हूं कि फाईनली इतने सालों बाद ही सही, पंजाबी इंडस्ट्री में मेरी शुरुआत हुई. बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है मेरे लुक के लिए, सब कह रहे हैं कि बड़ा इनोसेंट लग रहा है. किसी को स्माइल अच्छी लग रही है, किसी को गाना अच्छा लग रहा है और वो जो कपड़े पहने हैं वो भी बड़े देसी और पंजाबी हैं. अब तो मैं और भी पंजाबी इंडस्ट्री में काम करना चाहूंगी, जहां पर पंजाब में मैं और ऑथेंटिक शूट कर सकूं."
सोनू सूद ने बर्थडे पर प्रवासियों को दिया तोहफा, 3 लाख नौकरियां देने का ऐलान
तारक मेहता के रोशन सोढ़ी ने छोड़ा शो, शाहरुख खान के को-स्टार को ऑफर हुआ रोल!
दलजीत कौर ने बताया की इस गाने की शूटिंग वो लॉकडाउन लगने से पहले कर चुकी थी. इसकी शूटिंग के लिए वो मार्च महीने में दिल्ली गई थीं और दिल्ली के एक छोटे गांव में इस गाने को शूट किया. शूटिंग के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा, "ये लॉकडाउन से पहले मेरा आखिरी शूट था. मैं वो शूट ख़त्म करके वापस मुंबई आई हूं और तभी ये लॉकडाउन लग गया. उसका पैच वर्क बचा था लेकिन उसके बिना ही हमने इसे रिलीज़ किया क्योंकि गाना सच में बहुत ही प्यारा है. मैंने इसके पहले भी एक म्यूजिक वीडियो किया है उसका शूट दुबई में किया था. लेकिन ये जो गाना है और एक गांव में एक हवेली में शूट करने का जो फील था वो ऐसा था की हम फुल ब्लास्ट म्यूजिक लगा रहे थे. ऐसा था की जब मेरा फेस का शॉट था, आंखों का शॉट था तो हम ये गाना हम बार-बार लगा रहे थे और हमने 14 से 15 घंटे शूट किया. एक बार भी सेम गाना सुनकर हम बोर भी नहीं हुए. कोई भी पैराग्राफ कभी भी लगा देते थे तो फील आ जाता था. ऐसा हो गया था की ये गाना सबके मुंह पर चढ़ गया था, लाइट मैन हो या सेट दादा सब यही गाना गा रहे थे. उम्मीद ये हरजाइयां गाना सभी फैंस को भी पसंद आए.''
View this post on Instagram
साथ ही दलजीत ने ये भी कहा, "ये गाना मुजीब सर ने गाया है जो प्रोड्यूसर हैं इस एल्बम के और जो डाइरेक्टर हैं रोहन, उन्होंने हर शॉट को अच्छे से बांधा और क्लियर विज़न के साथ शूट किया. मुझे बहुत गर्व है इस टीम पर की उन्होंने इतना अच्छा प्रोडक्ट निकाला है और आज की तारीख में हम बहुत सारे डांस नंबर्स देखते हैं जहां पर सब थिरकते हैं लेकिन ऐसे गानों की भी ज़रुरत है जो आप चला दो जिस से एक माहौल बन जाए जो पुराने गानों में होता है. सच कहूं तो जब मैंने म्यूजिक वीडियो का एडिटेड वर्ज़न देखा तो लगा बहुत ही प्यारा कम्पाइल किया गया है. केमिस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है, वो खेत-खलियान देखकर ऐसा लगा की पता नहीं कब जाएंगे बाहर.''