फिल्म 'गोडजिला' और 'कॉन्ग-द स्कल आईलैंड' की जबरदस्त सक्सेस के बाद सीरीज की अगली फिल्म 'गोडजिला 2 : किंग ऑफ द मॉन्स्टर्स' भारत में 31 मई को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक माइकल डॉगर्टी से जब पूछा गया कि फिल्म से क्या उम्मीद की जा सकती है, तो उन्होंने कहा, "मैंने और मेरे साथी लेखक जैक शील्ड्स ने गोडजिला, द मुटोज, मोथरा, रोडान, किंग घिदोराह को सुपर प्रजाति के रूप में पेश किया है."
उन्होंने कहा, "इन प्राणियों को प्राचीन देवताओं की तरह पूजा जाता था, इनकी वजह से ही हमें ड्रैगन, दानव और टाइटन की कहानियां सुनने को मिलती हैं. अगर आप विश्व की सभी संग्रहित प्रचीन कहानियों को पढ़ेंगे तो आप जान पाएंगे कि करीब सारी कहानियां दानवों पर लिखी गई हैं." फिल्म का पहला पार्ट साल 1954 में भारत में रिलीज किया गया था. यह एक जापानी फिल्मों की सीरीज से शुरू हुआ था.
इस चर्चित किरदार पर तब से लेकर अभी तक तमाम फिल्में और वीडियो गेम बन चुके हैं. किरदार एक सी-मॉन्सटर है जो कि हिरोशिमा और नागासागी बम धमाकों के बाद रेडिएशन से उत्पन्न हुआ है. फिल्म की पिछले पार्ट खूब लोकप्रिय हुए और चर्चा में रहे हैं... और अब फिल्म का यह नया पार्ट रिलीज होने वाला है. फिल्म को लेकर काफी बज है लेकिन भारतीय दर्शकों के लिए यह कब रिलीज होगी यह सवाल लगातार बना हुआ था.