scorecardresearch
 

नीता अंबानी संग दिखीं गौरी खान, एंटीलिया में डिजाइन किया बार लाउंज

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हाल ही में अंबानी निवास एंटीलिया पहुंचीं. यहां पर उन्होंने दिग्गज व्यापारी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के साथ मिलकर काम किया.

Advertisement
X
नीता अंबानी और गौरी खान
नीता अंबानी और गौरी खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हाल ही में अंबानी निवास एंटीलिया पहुंचीं. यहां पर उन्होंने दिग्गज व्यापारी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के साथ मिलकर काम किया. गौरी ने नीता अंबानी के घर में बार लाउंज तैयार कराया. उन्होंने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह नीता अंबानी के साथ सोफा पर बैठी नजर आ रही हैं.

फोटो के कैप्शन में गौरी ने लिखा, "एंटीलिया में इस जगह पर काम करना वाकई एक अतुल्य अनुभव था. ये निश्चित रूप से हमारे टॉप प्रोजेक्ट्स में से एक रहा. नीता और डिजाइन के लिए उनकी रुचि के साथ काम करना सही में इंस्पायरिंग रहा." बता दें कि मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया एशिया का सबसे महंगा घर है.

फोटो में नीता खूबसूरत लेस टॉप और डेनिम्स के साथ मिनिमल मेकअप में दिख रही हैं और गौरी भी ट्रेडिश्नल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने कई मशहूर जगहों की इंटीरियर डिजाइनिंग की है जिसमें अब एंटीलिया का ये बार भी शामिल हो गया है. हाल ही में उन्होंने करण जौहर के बच्चों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

Advertisement

View this post on Instagram

It’s been such an incredible experience working on this space at Antilia. This has definitely been one of our top bespoke projects and working with Nita and her keen eye for design has been truly inspiring #GauriKhanDesigns #bespoke # interior design #antilla # bar lounge

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

ऐसे में जब इस तस्वीर पर किंग खान की नजर पड़ी तो उन्होंने खास कमेंट करते हुए ल‍िखा, मां तुझे सलाम. दरअसल, गौरी खान ने सोशल मीड‍िया पर बच्चों संग संडे का हॉलीडे ब‍िताते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया प र शेयर की. इस तस्वीर में गौरी खान की गोद में बैठे हुए अबराम खान और पास में बैठे हुए करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही नजर आए. इस तस्वीर को गौरी खान ने कैप्शन द‍िया, "तीन मसखरों के साथ वक्त बिताते हुए."

Advertisement
Advertisement