तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'रनिंग शादी डॉट काम' का फर्स्ट लुक ट्विटर पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में तापसी काफी फनी रोल में नजर आ रही हैं.
'नाम शबाना' का पहला लुक जारी, दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं तापसी पन्नू
बता दें कि अभिनेत्री तापसी पन्नू और अमित साध की इस का निर्देशन अमित रॉय ने किया है. इस साल तीन फरवरी को फिल्म रिलीज होगी.
अभिनेत्री तापसी ने हाल में अक्षय कुमार के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'नाम शबाना' की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा तापसी फिल्ममेकर डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' के सीक्वल में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.New Upcoming Movie Online: Running https://t.co/NUGfked6iX Upcoming Hindi Movie(2017) https://t.co/raIiLC2euZ pic.twitter.com/1wVQgHgCyM
— Mrh Rasel (@mrhrasel440) January 1, 2017