'जब ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है तो आदमी उठता नहीं बल्कि उठ जाता है'... जी हां हर किसी को पता है कि ये डायलॉग फिल्म अभिनेता सन्नी देओल का है. और इस बार फिर दर्शकों के लिए इस तरह की फिल्म तैयार है जिसमें सनी देओल का वही खतरनाक रूप देखने को मिलेगा.
गुडगांव के एम्बिएन्स मॉल में सनी देओल की आने वाली फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया. इस मौके पर खुद सनी देओल, फिल्म की हीरोइन अमृता राव, उर्वशी और फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा मौजूद रहे जिन्होंने फिल्म टीजर लॉन्च किया.
सनी के मुताबिक फिल्म में उनका रोल एक IAS अफसर का होगा जो कि ईमानदारी की नई मिसाल कायम करेगा. उर्वशी रोटेला इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं और अमृता राव फिल्म में पत्रकार के रोल में नजर आएंगी.
फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और ये फिल्म 22 नवम्बर को रिलीज होगी.