scorecardresearch
 

First Look: गैंगवार पर बेस्ड फिल्म में नजर आएंगे जिमी शेरगिल और रघु राम

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल और रघु राम आमने सामने एक दूसरे से टकराते नजर आएंगे. जिमी शेरगिल और रोडीज फेम रघु राम आने वाली फिल्म 'वर्तक नगर' में लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
Raghu Ram and Jimmy shergil in Film Vartak Nagar
Raghu Ram and Jimmy shergil in Film Vartak Nagar

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल और रघु राम आमने सामने एक दूसरे से टकराते नजर आएंगे. जिमी शेरगिल और 'रोडीज' फेम रघु राम आने वाली फिल्म 'वर्तक नगर' में लीड रोल में नजर आएंगे.

इस फिल्म की कहानी 80 के दशक के एक गैंगस्टर की है. फिल्म में जिमी शेरगिल लोकल डॉन बाला चव्हाण के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जिम्मी ने कहा, 'मैंने कभी भी महाराष्ट्रियन डॉन का किरदार प्ले नहीं किया है यह काफी दबंग किरदार है जिसे किसी बात का डर नहीं.'

इसके अलावा रघु राम ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं कुंवर सिंह के किरदार में नजर आऊंगा, जो की सच्चा इंसान है और सिर्फ सच्चाई के लिए लड़ाई करता है. शायद इस किरदार से काफी लोग खुद को जोड़ पाएं'. इस फिल्म को अमित अग्रवाल प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया, 'यह कहानी है 80 के दशक की जब मुंबई को बॉम्बे के नाम से जाना जाता था और गैंगस्टर्स का दबदबा था. उसी कहानी को हमने रोडीज के रघु राम और अभिनेता जिमी शेरगिल के जरिये बयां करने की कोशिश की है.' यह फिल्म इस साल ही रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement